टीवी के नंबर वन शो ‘अनुपमा’ (Anupama) में नया ट्विस्ट आ गया है। मालविका वनराज और काव्या के जीवन में वापस आ चुकी है। आते ही उनसे उसे अक्ल सिखाना शुरू कर दिया है। वहीं अनुज-अनुपमा जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों के बीच बेशुमार प्यार के पल दिखाए जा रहे हैं। शो में वापस आते ही मालविका ने बड़ा ऐलान कर सबको हैरान कर दिया है। मुक्कू वनराज शाह, काव्या और तोषू को नौकरी से निकाल देती है।

Anupama Upcoming Episode शो में आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मुक्कू अनु-अनुज की शादी के खिलाफ लोगों को चिढ़ाने की कोशिश करेगी। वो उन दोनों की बेइज्जती का बदला लेगी। मालविका समर को कहेगी कि भाई और मेरी होने वाली भाभी की शादी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बन चुका है। फिर मुक्कू अनुज को मिलने जाएगी।

वहीं दूसरी तरफ नौकरी से हाथ धोने के बाद वनराज आग बबूला होगा। अनुपमा उसे शांत करने की कोशिश करेगी। वो अनु पर भड़क जाएगा और कहेगा कि वो उसे भाषण ना सुनाए।

मालविका अनुज से मिलेगी और उसे बताएगी कि अब वनराज उसके साथ काम नहीं करेगा। अनुज ये बात जानकर परेशान हो जाएगा। उसे लगेगा कि अब वनराज उससे बदला लेकर रहेगा। अनुज को डर सताएगा कि अब वनराज उसकी और अनु की शादी में परेशानी खड़ी करेगा।

वहीं काव्या भी नौकरी खोने के बाद टूट जाएगी। वो राखी दवे को कॉल करेगी और उसे सारी बात बताएगी। इसके अलावा काव्या अनु की खुशियों को बर्बाद करने की तैयारी करने वाली है। इस बार काव्या अनु के जीवन में बड़ा तूफान लाने वाली है।

पिछले एपिसोड में दिखाया कि तोषू नौकरी जाने से दुखी होकर सड़क पर हंगामा करता है। जिसपर अनु और अनुज उसे संभालने की कोशिश करते हैं। लेकिन समझने की बजाय तोषू अनु को धक्का दे देता है और इस सब के लिए उसे जिम्मेदार ठहराता है। अनु गिरने वाली होती है, तभी अनुज उसे संभाल लेता है। तोषू की बात से दोनों दुखी हो जाते हैं। इससे पहले अनु और अनुज अलग-अलग पेंटिंग बनाते हैं। जिसमें दोनों अपने भविष्य की कल्पना करते हुए एक दूसरे की तस्वीर बनाते हैं।