Anupama, Upcoming Episode: स्टार प्लस के शो अनुपमा में दिखाया जा रहा है कि बापूजी की तबीयत अचानक बढ़ जाती है। घरवाले वनराज को लगातार फोपन ट्राय करते हैं लेकिन वनराज फोन नहीं उठाता। वह काम में व्यस्त होता है। इधर, बापूजी की तबीयत खराब होती जा रही है। डॉक्टर भी मदद नहीं कर पा रहा। घरवाले अब हिम्मत हारने लगते हैं। तभी अनुपमा सबका धैर्य़ बंधाती है औऱ जैसे तैसे बापू जी को अस्पताल लेजाया जाता है।

इधर, वनराज का कोई अता पता नहीं है, क्योंकि अस्पताल का कागजी काम पूरा करना है। लेकिन वनराज गायब है, ऐसे में डॉक्टर्स अनुपमा से कहते हैं कि अगर पेपर्स पर साइन नहीं किए गए तो ऑपरेशन शुरू नहीं हो पाएगा। ऐसे में अब अनुपमा के मुश्किल वक्त में वह बहुत बड़ा कदम उठाती है, वह भी अपने पति की गैरमौजूदगी में। वक्त की नजाकत को देखते हुए अऩुपमा पेपर्स पर साइन कर देती है।

डॉक्टर्स कहते हैं कि अब अगर बापूजी की जान को न बचाया जा सका तो ऐसे में अस्पताल की कोई जिम्मेदारी नहीं है। अब अनुपमा का दिल कांपने लगता है कि अगर बापू जी को कुछ हो गया तो सीधे तौर पर अनुपमा ही मुजरिम बन जाएगी। अनुपमा का दूसरा बेटा भी कहता है कि मां आपको इतना बड़ा फैसला लेने की क्या जरूरत थी। तभी वनराज को बापूजी के बारे में पता चलता है और वह काम काज छोड़कर अस्पताल आता है।

उसे जब पता चलता है कि अनुपमा ने उसकी जगह पेपरों पर साइन कर दिए हैं तो पहले तो उसे इस बात पर गुस्सा आता है। इसके बाद वह बोलता है कि बापूजी को कुछ हुआ तो उसकी जिम्मेदार अनुपमा होगी। अब आगे क्या होगा क्या बापूजी जिंदगी की जंग जीत पाएंगे? अगर हां तो क्या अनुपमा को शाबाशी मिलेगी? और अगर नहीं तो वनराज अनुपमा पर क्या कहर ढाएगा? ये जानने के लिए शो देखना जरूरी है।