शो Anupama में अब अनुपमा पर मुसीबतों का पहाड़ टूटने वाला है। अनुपमा का बेटा समर किंजल को चाहता है। लेकिन किंजल की मां नहीं चाहती कि उसकी बेटी की शादी अनुपमा के बेटे से हो। कई बार अनुपमा को किंजल की मां ने अपना निशाना बनाया है। ऐसे में अब अचानक किंजल घर से लापता हो गई है। किंजल की मां को खबर हो गई है कि समर उसे लेकर बाग गया है।
इसी का फायदा उठा कर वह वनराज के घर आ धमकी है वह भी पुलिस के साथ। अनुपमा के घरवाले पुलिस को अपन घर में देख कर दंग रह जाते हैं कि आखिर ऐसा क्या हो गया। अनुपमा कंजल की मां को घर बुलाती है और आदर सत्कार से बात करती है लेकिन अब किंजल की मां का गुस्सा सातवें आसमान पर होता है। वह पुलिस को कहती है-इस औरत को गिरफ्तार कर लो इसके बेटे ने मेरी बेटी को भगाया है और न जानें अब वह दोनों कहां हैं।
अनुपमा ये सुन कर हैरान रह जाती है और कहती है कि उसके बेटे ने ऐसा कुछ नहीं किया है। काफी ड्रामा क्रिएट होता है और लोग भी इकट्ठा हो जाते हैं। ऐसे में अनुपमा का सिर झुक जाता है। घरवाले समर को कोसने लगते हैं कि ये उसने गलत कदम उठाया। अब किंजल की मां जोर देने लगती है कि अनुपमा को अरेस्ट किया जाए। अनुपमा शर्मिंदा हो जाती है।
View this post on Instagram
तभी किंजल समरके साथ लाल जोड़े में एंट्री मारती है और कहती है- किसी को अरेस्ट करने की जरूरत नहीं। किंजल अब समर से शादी कर आई है और अनुपमा की बहू बन गई है। वह कहती है समर और मैंने अपने मन मुताबिक शादी की है। हम एक दूसर सेस प्यार करते हैं। किंजल की मां गुस्से से लाल पीली हो जाती है। वह कहती है- तुम ऐसा नहीं कर सकती हो।
लेकिन किंजल अपनी मां पर गुस्सा करती है कि उसने अपनी बेटी के ससुराल में आकर ये ड्रामा किया वह ठीक नहीं। अनुपमा की जान में जान आती है। लेकिन वह समर और किंजल को गुस्सा करती है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। इधर वनराज जो पहले खुश हो रहा था अब दुखी हो जाता है कि अनुपमा जेल जाने से बच गई।