शो अनुपमा में दिखाया जा रहा है कि बापूजी ने वनराज को घर से बाहर निकाल दिया है। अनुपमा के साथ धोखा और गद्दारी बापूजी और मां दोनों को ही पसंद नहीं आया, ऐसे में अब वनराज अपनी गर्लफ्रेंड काव्या के पास रह रहा है। अब अनुपमा की बेटी का जन्मदिन है। ऐसे में घऱ में सब काव्या की बर्थडे पार्टी की तैयारी करते हैं। वहीं अनुपमा को किंजल अच्छे से तैयार करती है।
जब किंजल अनुपमा को सबके सामने लाती है तो सब हैरान रह जाते हैं। हमेशा जूड़ा बना कर रखने वाली अनुपमा के बाल खुले हैं और उसने खूबसूरत सी साड़ी पहनी है। ये सारे बदलाव वह अपनी बेटी के लिए करती है। वनराज इस बारे में जानता है कि घर में क्या चल रहा है ऐसे में वह अनुपमा के सारे प्लान को खराब करने का मन बना लेता है। वह भी अपनी बेटी के लिए धमाकेदार और ग्लैमरस पार्टी अरेंज करता है।
चालाकी से वह अपनी बेटी को वहां बुला लेता है। बेटी जब काव्या को देखती है तो समझ नहीं पाती कि अब वह क्या करे। बाद में वनराज पहले काव्या फिर अपनी बेटी को समझाता है। वनराज अपने प्लान में कामयाब भी हो जाता है। इसके बाद देर रात तक पार्टी होती रहती है और अनुपमा अपनी बेटी की राह तकती रह जाती है। घरवालों को बहुत गुस्सा आता है कि आखिर वह कहां गई। जब वह घर आती है तो बताती है कि काव्या ने उसके लिए स्पेशल बर्थडे पार्टी रखी थी। ये सुन कर समर उसपर भड़कने लगता है। अनुपमा चुप खड़ी रह जाती है।
View this post on Instagram
अनुपमा की बेटी को कुछ नजर नहीं आता कि उसकी मां ने उसके लिए कितनी मेहनत की। अनुपमा अकेले में रोती है तभी उसका बेटा वहीं आ जाता है औऱ अपनी मां को गले लगा कर दिलासा देता है। अनुपमा रोते हुए कहती है कि पैसे के आगे मेरा प्यार कम पड़ गया। लेकिन समर अपनी मां को समझाता है कि आपका प्यार नहीं बेटी की समझ कम पड़ गई। अब आने वाले एपिसोड में काव्या और वनराज को अनुपमा इसका करारा जवाब देती दिखेगी।