स्टार प्लस के शो Anupama में इस वक्त अनुपमा दुविधा में पड़ गई है। अनुपमा का बड़ा बेटा परितोश यानी तोशी ने किंजल से शादी कर ली है, वो भी भाग कर। किंजल की फैमिली इस शादी से खुश नहीं है। जब तक इस बारे में किसी को पता नहीं होता किंजल की मां अनुपमा के घर पुलिस लेकर धमक पड़ती है। सारे घरवाले चौंक जाते हैं कि पुलिस घर में क्यों आई है। अनुपमा के सास ससुर बोलते हैं कि किंजल की मां हमेशा कोई बखेड़ा खड़ा कर उन्हें बदनाम करती है जानबूझकर।

वहीं अनुपमा का पति वनराज खुश होता है कि अनुपमा की बेइज्जती हो रही है। लेकिन अनुपमा सिचुएशन संभालती है। वह घर के अंदर चलकर बात करने के लिए कहती है लेकिन किंजल की मां गुस्से में तमतमाते हुए मना कर देती है। जैसे ही किंजल की मां कहती है कि अनुपमा को गिरफ्तार कर लो, इसके बेटे ने मेरी बेटी को घर से भगाया है..इस पर किंजल शादी का जोड़ा पहने एंट्री मारती है।

यह देख कर हर कोई चौंक जाता है। किंजल की मां तो बहुत नाराज हो जाती है और कहती है कि तोशी ने उसकी बेटी को बहलाया फुसलाया है। लेकिन पुलिस कहती है कि वह दोनों एडल्ट हैं। किंजल की मां उसे थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठाती है तभी अनुपमा उसका हाथ पकड़लेती है और कहती है कि अब किंजल उसके घर की बहू है। किंजल की मां गुस्से में कहती है कि वह इस परिवार को बर्बाद कर देगी।

इस धमकी सेस अनुपमा का परिवार डर जाता है। सब कहते हैं कि ये तुमने अच्छा नहीं किया। अनुपमा कहती है कि अब जो हो गया सो हो गया। लेकिन अम्मा कहती है कि इन दोनों की वजह से कई बार अब वह हमारे घर आएगी और हमें परेशान करेगी। तभी तोशी गुस्से में कहता है कि बा आप पापा की इतनी बड़ी गलती के बाद भी उन्हें घर वापस बुलाना चाहती हो, मैंने तो फिर भी रिश्ता तोड़ा नहीं जोड़ा है।

फिर भी आप हमें ऐसा कह रही हैं। किंजल कहती है कि मैं बा यहां से चली जाती हूं। तभी तोशी कहता है मैं नहीं हम। हम दोनों इस घर से चलते हैं। तभी अनुपमा दोनों को रोक लेती है और कहती है कि तुम दोनों कहीं नहीं जाओगे, यहीं रहोगे। इधर बा का मुंह बन जाता है।

अब आगे क्या होगा? क्या अनुपमा अपने परिवार को बिखरने से बचा पाएगी? क्या अब किंजल की मां अनुपमा के परिवार पर कोई नई मुसीबत लाएगी? क्या इसके लिए अनुपमा तैयारी करेगी? ये जानना काफी दिलचस्प है।