टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का शो Anupamaa दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो चुका है। अनुपमा हंसती है तो इस शो के फैंस हंसते हैं, और अनुपमा रोती है तो इस शो के दर्शक भी रोते है। इस वक्त अनुपमा की जिंदगी का मुश्किल दौर चल रहा है जिससे वह बहुत ही समझदारी के साथ चल रही है। वनराज से डिवॉर्स का डिसीजन उसकी जिंदगी में नया मोड़ लाने वाला है।
जी हां, खबर है कि इस शो के मेकर्स ने डिसाइड किया है कि वक्त के साथ अब शो में एक और नया नाम जोड़ा जाना चाहिए। जो कि अनुपमा का लव इंट्रस्ट बन कर सामने आएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब जब अनुपमा का डिवॉर्स होगा तो अनुपमा की जिंदगी में एक नए शख्स की एंट्री होगी। वनराज नाखुशी से अनुपमा से डिवॉर्स ले लेगा। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुपमा के डिवॉर्स के बाद अनुपमा की जिंदगी में एक व्यक्ति आएगा, ये नई एंट्री किसी और की नहीं बल्कि राम कपूर की होगी।
इस शो में राम कपूर लीड एक्टर के तौर पर एंट्री मारेंगे। इसको लेकर शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने बताया-मैं चाहता था कि अब नया किरदार जो शो में आने वाला है वो राम कपूर निभाएं। फिलहाल शो में राम कपूर की एंट्री को लेकर ऑफीशियल अनाउंसमेंट बाकी है। खबर के मुताबिक ये नया शख्स जो शो में दिखाया जाएगा वह कोई नया नहीं होगा, बल्कि इसका कनेक्शन अनुपमा की बीती जिंदगी से होगा।
शो में दिखाया जा सकता है कि अनुपमा का कोई पुराना साथी जो कि स्कूल या कॉलेज का हो सकता है। वह अनुपमा की जिंदगी में अचानक एंट्री मारेगा, डिवॉर्स से दुखी अनुपमा पुराने साथी को देख खुश होगी। ये वो शख्स हो सकता है जो अनुपमा से पहले से प्यार करता हो।
View this post on Instagram
बता दें, इस शो से रुपाली गांगुली टीवी की स्टार बन गई हैं। अनुपमा के रोल में रुपाली गांगुली को दर्शक पसंद कर रहे हैं और उनसे कनेक्ट कर पा रहे हैं।
इन दिनों लगातार कुछ हफ्तों से ये शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर राज कर रहा है। इस शो के मेकर्स अनुपमा के ऑडियंस रिस्पॉन्स से बेहद खुश हैं। अनुपमा के प्रोड्यूसर राजन शाही और दीपा शाही हैं। वहीं शो के डायरेक्टर रोमेश कालरा हैं।