टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के फैंस के लिए शो के मेकर्स एक नया डोज लेकर आ रहे हैं। इस सीरियल की प्रिक्वल सीरीज आ रही है, जिसका पहला टीजर रिलीज हो चुका है। ये सीरीज 25 अप्रैल से डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। ये सीरीज फैंस को अनुपमा के अतीत में 17 साल पीछे ले जाएगी। जब वो अमेरिका जाने के सपने को पूरा करना चाहती थी।
सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सरिता जोशी नजर आने वाली हैं। जो अनु की दादी सास का किरदार निभाएंगी। टीजर में दादी सास झूले पर बैठी हैं और उनके साथ अनु खड़ी है। उनके सामने मोहल्ले की औरतें बैठी हैं। जो बात करती हैं कि अगर अनुपमा अमेरिका चली गई तो उसके बच्चों को कौन संभालेगा। उनका खाना-पीना और स्कूल कैसे हो पाएगा, बहुत परेशानी होगी।
तभी दादी सास कहती है कि जब बच्चे संभालने की बात आती है तो आप बाप को कैसे भूल सकती हो। सारी जिम्मेदारी सिर्फ मां की क्यों? बच्चों की देखभाल करने के लिए एक पिता की समान जिम्मेदारी होती है। टीजर देखकर पता चलता है कि ये सीरीज अनुपमा और उसके सपनों के इर्द-गीर्द ही होने वाली है।
बता दें कि रुपाली गांगूली ने इस बारे में बताया कि इस सीरीज के जरिए उनके फैंस उनके किरदार को और अच्छे से जान पाएंगे। एक्ट्रेस ने कहा, ”अनुपमा एक ऐसा किरदार है जिसने मुझे एक्टर और एक औरत के रूप में और भी ज्यादा उभारा है। अनुपमा सीरीयल पहले ही काफी लोकप्रिय है, मुझे यकी हैं कि ये प्रिक्वल दर्शकों को अनु के किरदार से और भी अधिक जोड़ेगा।”
इस प्रीक्वल के कुल 11 एपिसोड होंगे, जिसमें रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और अन्य अपने किरदारों को दोहराते हुए दिखाई देंगे। जिसे टीवी पर प्रसारित नहीं किया जाएगा। हालांकि टीवी सीरियल अनुपमा ऐसे ही जारी रहेगा। अनुपमा टीवी का नंबर वन सीरियल है।
जबसे अनु और अनुज की लव स्टोरी शुरू हुई है, शो की लोकप्रियता और भी अधिक बढ़ गई है। इन दिनों दोनों की शादी की तैयारी चल रही हैं। जल्द ही वो दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। वहीं वनराज की जिंदगी में तूफान आ चुका है। ना तो उसके पास नौकरी बची और ना ही अब काव्या उसके साथ रहना चाहती है।