टीवी के फेमस शो ‘अनुपमा’ में मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रुपाली गांगुली सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। रुपाली को टीवी शो अनुपमा से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई है। दर्शकों को शो में उनका किरदार खूब पसंद आता है। वहीं आए दिन अभिनेत्री सोशल मीडिया पर वो अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती नजर आती हैं। इसी बीच अभिनेत्री ने अपना एक और वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो ट्रेंड में चल रहे सॉन्ग ‘कच्चा बादाम’ सॉन्ग पर जबरदस्त डांस कर रही है।
बता दें, ‘कच्चा बादाम’ सॉन्ग इन दिनों खूब धूम मचा रहा है। ये सॉन्ग इंडिया में नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस सॉन्ग की जबरदस्त धूम है। सेलेब्स से लेकर आम इंसान भी सॉन्ग पर अपने मजेदार रील्स बना रहे हैं। इन रील्स बनाने वाले सेलेब्स की लिस्ट में अब रुपाली गांगुली का नाम भी जुड़ गया है।
अभिनेत्री रुपाली गांगुली ने अपना ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रुपाली मजेदार अंदाज में ‘कच्चा बादाम’ पर झूम रही हैंI वीडियो में अभिनेत्री ने पीले रंग का सलवार सूट पहना हुआ है। साथ ही खुले बालों और लाइट मेकअप के साथ लुक को पूरा किया है। वीडियो शेयर करते हुए रुपाली ने कैप्शन में लिखा है ‘जब भी मैं बंगाली ट्रेंडिंग गाना सुनती हूं तो मेरे अंदर का बंगाली जाग जाता है, अपने भतीजे के साथ मस्ती करते हुए’।
इस शानदार डांस वीडियो को देख रुपाली गांगुली के फैन्स जमकर कमेंट कर उनकी तारीफें कर रहे हैं। उनके एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘हमारी मम्मी की फेवरेट हो आप’। वहीं दूसरे फैन ने कहा ‘अनुपमा जी ‘कच्चा बादाम’ पर डांस, क्या बता है’। तो किसी ने उन्हें ‘ब्यूटीफुल’ और ‘क्यूट’ कहा है’।
रुपाली गांगुली के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1985 में फिल्म ‘साहेब’ में बतौर बाल कलाकार अभिनय किया था। इसके अलावा वो साल 1987 में अपनी पिता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मेरा यार मेरा दुश्मन’ में भी चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में नजर आ चुकी हैं।
इसके बाद अभिनेत्री ने साल 2000 में आया टीवी सीरियल ‘सुकन्या’ से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया। इसी के साथ उन्हें ‘परवरिश- कुछ खट्टी कुछ मीठी’, ‘आपकी अंतरा’, ‘एक पैकेट उम्मीद’, ‘संजीवनी’ जैसे शोज में देखा गया था। हालांकि रुपाली को छोटे पर्दे पर सीरियल ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में मोनिशा साराभाई की भूमिका से पहचान मिली। वहीं इस समय वो ‘अनुपमा’ में मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं।