स्टार प्लस के लोकप्रिय शो अनुपमा टीआरपी की लिस्ट में पहले पायदान पर बना रहता है। इस शो का हर किरदार अपने आप में खास है। लेकिन हाल ही में अभिनेत्री अनघा भोसले उर्फ नंदिनी ने शो को छोड़ने का ऐलान किया है। वो केवल इस शो से ही नहीं, बल्कि टीवी इंडस्ट्री से भी ब्रेक लेना चाहती हैं। उनके इस निर्णय से शो और उनके फैंस काफी निराश हो गए हैं।
अनघा को लगता है कि यह इंडस्ट्री पाखंड से भरी है। यहां बने रहने के लिए एक्टर्स को बहुत सी चीजें करनी पड़ती हैं, जो उनकी सोच और विचारधारा के खिलाफ हैं। वो पुणे स्थित अपने घर लौट चुकी हैं और आध्यात्मिक सफर शुरू करने की योजना बना रही हैं।
अनुपमा को छोड़ने के बाद टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अनघा ने बताया कि शोबिज की दुनिया में आने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि ये वो दुनिया नहीं है, जिसकी उन्हें उम्मीद थी। उनका कहना है कि यहां राजनीति और एक अनहेल्थी कॉम्पिटीशन है। यहां हर वक्त अच्छा और पतला दिखने की होड़ लगी रहती है। एक आध्यात्मिक व्यक्ति होने के नाते अनघा का कहना है कि वो इस इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं रह सकती हैं, जो पाखंड से भरी हो।
इसके साथ ही अनघा ने कहा कि इस इंडस्ट्री में हमेशा ही सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट करने का दबाव रहता है। यदि आप ये सब नहीं करते, तो आप पीछे रह जाते है’।
अनघा का कहना है कि अनुपमा में उनके किरदार को मिले स्नेह और प्यार के लिए वो जनता की आभारी हैं। उन्होंने कहा कि अगर कभी शो के निर्माता राजन शाही उन्हें वापस बुलाएंगे तो वह वापस आ सकती हैं, लेकिन फिलहाल वो एक्टिंग छोड़ना चाहती हैं।
इस शो में अनघा अनुपमा की छोटी बहू नंदिनी का किरदार निभा रही थीं। उनके जाने के बाद मेकर्स उनकी जगह किसी अन्य एक्ट्रेस को लाने की बजाय नंदिनी का ट्रैक ही खत्म कर रहे हैं। हालांकि उनके फैंस लगातार अनघा से शो में वापस आने की मांग कर रहे हैं।