ANUPAMA: शो अनुपमा में काव्या ने जो कांड कर दिया है उसके बाद से पूरा शाह परिवार उससे नाराज है। पिछले दिनों काव्या ने वीर के परिवार को ये कहते हुए धमकी दी थी कि ये घर अब काव्या का है और वह जैसा चाहेगी वहां वैसा होगा। जो उस घर में रहना चाहता है रहे, लेकिन उसे काव्या के हिसाब से चलना होगा। इस बात को सुनकर वीर गुस्से से लाल पीला हो गया था।
ऐसे में इस बात को सुन कर मां-बापूजी सदमें में आ गए थे। वहीं वीर ने जैसे तैसे बात को संभाला था। हालांकि अनुपमा के सामने वनराज भी काफी इमोशनल हो गया था। वीर अनुपमा के आगे गिड़गिड़ाता हुआ बोला था कि अनुपमा तुम कहो ना कि ये घर सिर्फ मां और बापूजी का ही है। वहीं मां बापूजी चुप खड़े रहे थे।
अब काव्या की नासमझी की वजह से उसने अपने पैरों में ही कुल्हाड़ी मार ली है। अनुपमा से दुश्मनी के चक्कर में उसने घर हथिया लिया ऐसे में परिवार को दिख गया कि काव्या सेलफिश है। क्योंकि वीर ने काव्टया को कहा था कि इस घर से वो दोनों चले जाएंगे। घर से बेघर होने के डर सेउसने पहले ही ये चाल चल ली थी और खुद को सेफ कर लिया था। इस बात का गुस्सा अब वो लोग उसपर उतार रहे हैं जिन्हें वो अनुपमा के खिलाफ भड़का रही थी।
किंजल और तोषू के बीच पेंटहाउस को लेकर बहस चल रही होती है जिसके बाद काव्या वहां आ जाती है। लेकिन किंजल काव्या को देखती तक नहीं है, न उसे गुड मॉर्निंग विश करती है। ये देखकर काव्या गुस्से में आ जाती है कि ऐसा किंजल ने क्यों किया। ऐसे में काव्या को ये बात बड़ी बुरी लगती है। अब काव्या तोषू को मक्खन लगाने की कोशिश करती है तो तोषू भी गुस्से मेंआ जाता है औऱ उसे सुना कर जाने लगता है। दरअसल, तोषू अब किंजल के साथ उस घर से बाहर निकलना चाहता है। लेकिन किंजल कहती है कि इस घर को वो अकेले छोड़कर नहीं जा सकती।
अब आने वाले एपिसोड में ऐसा भी होगा जब काव्या इस पूरे घर में अकेली पड़ जाएगी। और वीर भी उसे छोड़ देगा। तब अनुपमा की घर पर वापसी होगी या नहीं इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि अब दूसरी तरफ अनुपमा और अनुज के बीच भी हालात बदल रहे हैं।