बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद किरण खेर आज अपना 70वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके को उनके पत‍ि अनुपम खेर ने अपने सोशल मीड‍िया पोस्ट के जर‍िए बेहद खास बना दिया है। अभिनेता ने इंस्टाग्राम हैंडल पर किरण के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा करते हुए अपनी लविंग वाइफ के प्रति अपना प्यार व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट में अपनी उस परेशानी के बारे में भी बताया है ,जिसका हल वो जल्द से जल्द चाहते हैं।

अनुपम खेर ने किया पोस्ट: एक्टर ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए अपनेपने पोस्ट में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मेरी सबसे प्यारी किरण। भगवान तुम्हें दुनिया की सारी खुशियां दे। तुम्हें एक लंबी, स्वस्थ और सुकून भरी लाइफ मिले। तुम्हारी जिंदगी हमेशा हंसी के ठहाकों से भरी रहे। तुम भगवान की बनाई सबसे खास इंसान हो। तुम ऐसे ही कई सालों तक चंडीगढ़ के लोगों की सेवा करती रहो। ईश्वर करे जल्द से जल्द सिकंदर की शादी हो जाए। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और हमेशा तुम्हारे लिए दुआएं करता रहता हूं।’

सिकंदर ने कही थी यह बात: हाल ही में किरण के लाडले बेटे सिकंदर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अब किरण खेर और अनुपम खेर उनकी शादी होते हुए देखना चाहते हैं। सिकंदर करते हैं,मां के पास शानदार साड़ियों और गहनों के कलेक्शन है। इतने सालों में मेरी मां ने बहुत ट्रैवलिंग की है तो हर जगह से उन्होंने कुछ ना कुछ अपने लिए लिया है। वह साड़ी में बेस्ट लगती हैं। उनकी तरह कोई और साड़ी को कैरी कर ही नहीं सकता। अब वो ये यब अपनी बहु को देना चाहती हैं। इसलिए वह चाहती हैं कि मैं शादी कर लूं। मैं उन्हें कई बार बोल चुका हूं कि मैं पहन लूंगा। लेकिन उन्हें एक पोती भी चाहिए।

किरण और अनुपम की ऐसे हुई थी शादी: किरण और अनुपम की पहली मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी। वहां दोनों चंडीगढ़ थिएटर ग्रुप का हिस्सा थे हालांकि 1980 में किरण चंडीगढ़ से मुंबई आईं और बिजनेसमैन गौतम से शादी कर ली। शादी के साल बाद किरण सिकंदर की मां बन गईं, और जब सिकंदर 4-5 साल के थे।

वहीं अनुपम खेर ने परिवार वालों के कहने पर 1979 में मधुमालती नाम की लड़की से शादी हो गई। दोनों ही अपनी शादी में खुश नहीं थे। जब दोनों नादिरा बब्बर के प्ले के लिए कोलकाता गए, तो वहां इनकी फिर मुलाकात हुई। इसी मुलाकात के बाद अनुपम ने किरण को प्रपोज कर दिया। इसके बाद 1985 में दोनों ने शादी कर ली।