अनुपम खेर एक बार फिर अपनी नई फिल्म के साथ सबको हैरान करने आ रहे हैं। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर रवींद्र नाथ टैगोर की बायोपिक की घोषणा की है। इस फिल्म में अनुपम खेर रवींद्र नाथ टैगोर की भुमिका निभाने वाले हैं। एक्टर ने अपने लुक के साथ इस बात का ऐलान किया है कि ये उनकी 538वीं फिल्म है।
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर अपने 538वें प्रोजेक्ट की घोषणा की और साझा किया कि वह इस फिल्म में रवींद्रनाथ टैगोर की भूमिका निभाएंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द ही प्रोजेक्ट के बारे में अधिक जानकारी साझा करेंगे। अनुपम खेर ने फिल्म से अपने लुक का खुलासा करते हुए एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में उन्होंने रबींद्रनाथ टैगोर की तरह सफेद बाल और लंबी दाढ़ी रखी हुई थी।
पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा,”अपने 538वें प्रोजेक्ट में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर का किरदार निभाकर खुशी हुई। सही समय आने पर अन्य जानकारी रिवील करूंगा। ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे गुरुदेव को परदे पर साकार करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। जल्दी ही इस फिल्म की अधिक जानकारी आपके साथ सांझा करुंगा।”
खेर के पोस्ट पर तमाम लोगों ने कमेंट्स किए हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस को उनका लुक काफी पसंद आ रहा है। यूजर्स का कहना है कि अनुपम खेर के अलावा इस किरदार को कोई और नहीं निभा सकता था। अनुपम खेर रवींद्र नाथ के किरदार में बहुत जच रहे हैं।
अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की बात करें तो इससे पहले वह ‘द कश्मीर फाइल्स’ में नजर आए थे। उनके किरदार और एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा था। इसके अलावा वह जल्द ही कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में भी नजर आने वाले हैं। ये फिल्म इस साल 24 नवंबर को थिएटर में रिलीज होगी। इसके साथ ही वह विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ और अनुराग बासू की Metro in Dino में भी नजर आने वाले हैं।