विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में अनुपम खेर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। इसके लिए उन्हें चारों तरफ वाहवाही मिल रही है। इस बीच अनुपम खेर का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दो पंडित अनुपम खेर की पूजा करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो अनुपम खेर ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
जिसमें उन्होंने लिखा है, ”कुछ समय ये या यूं कहूं कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के रिलीज होने के कुछ दिनों बाद से हर तीसरे-चौथे दिन मेरे घर के नीचे पंडित या पुजारे आते हैं और पूजा करके बिना कुछ मांगे चले जाते हैं। उनका आशीर्वाद पाकर मैं कृतार्थ और कृतज्ञ हूं! हर हर महादेव!”
वहीं कॉमेडियन राजीव निगम ने अपने फेसबुक पेज पर अनुपम खेर के इस वीडियो को शेयर करते हुए तंज कसा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा,”अब बस खेर साहब का मंदिर बनना ही बांकी है।” जिसपर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है।
अलाहुद्दीन अंसारी ने लिखा, ”मैंने मान लिया जितना अपने देश के लोग समझदार है, दुनिया में कहीं देखने को नहीं मिलेगा। ऐसी ही समझदारी बरकार रहे तो आने वाले समय में कितना विकास होगा, इसकी कल्पना करना असंभव है।” सतीष कुमार ने लिखा, ”आज भले ही घंटा, नवाज, प्रार्थना, पूजा, धर्म, हिंदू- मुस्लिम की बातें प्रिय लग रही हों। लेकिन देर-सवेर सबको ये एहसास जरूर होगा कि उक्त बातों से अधिक शिक्षा, रोजगार, मंहगाई, जन मूलभूत, स्वास्थ्य,कृषि, उद्योग, राष्ट्रीय एकता, बच्चों के भविष्य के मुद्दे जरुरी थे।”
नितीष कुमार ने लिखा,”अनुपम खेर जी के मैं आपका इतना बड़ा फैन हूं, अगर आपका मंदिर बना तो भगवान कसम मैं पेट्रोल से रोज सुबह-सुबह अभीषेक करूंगा वो भी शुद्ध देशी पेट्रोल से।” लखन चौहान ने लिखा, ”भारत के लोग फिल्म को ही इतिहास समझने लगे हैं।” एंड्रियानो रोसारियो कार्डोसो ने लिखा,”भारत में एक नए भगवान के रूप में अनुपम खेर को जोड़ा गया है। बधाई!”
बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज के बाद से ही काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है। ज्यादातर लोग इस फिल्म को 1990 में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की सच्ची कहानी बता रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये महज प्रोपेगेंडा है। कम बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है।
