बॉलीवुड स्टार अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह एक काफी वृद्ध महिला से बात करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को 5 घंटे के अंदर तकरीबन 50 हजार लोग देख चुके हैं। वीडियो में अनुपम एक महिला से उसका नाम पूछते हैं और वह अपना नाम अनमोवा बताती है। इसके बाद जब अनुपम उस महिला से उसकी उम्र पूछते हैं तो वह हंस देती है और कहती है कि उसे मालूम नहीं है। इस पर वह पूछते हैं कि वह कहां की रहने वाली हैं, बुजुर्ग महिला हाथ हिला कर मना कर देती है। बुजुर्ग महिला को हंसते देख कर अनुपम खेर भी हंस देते हैं। बुजुर्ग महिला कहती है कि जब भगवान बुलाएगा तब ऊपर जाएंगे। इस पर अनुपम कहते हैं कि अभी कहां अभी तो बहुत वक्त है।

अनुपम जब पूछते हैं कि क्या वह महिला उन्हें पहचानती है? तो महिला अनुपम को एक फिल्म अभिनेता के तौर पर नहीं पहचान कर कहती है कि आप ऑफिस में काम करते हैं, मैं उधर ही काम करती हूं। अनुपम की उस बुजुर्ग महिला से बातचीत का यह वीडियो काफी दिलचस्प है और इस पर तकरीबन 600 लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी हैं। अनुपम के उस बुजुर्ग महिला को गले लगा लेने के अंदाज की कुछ यूजर्स ने तारीफ की है तो कुछ ने अनुपम के इस सादगी भरे अंदाज को सराहा है। उधर कुछ लोगों ने इस वीडियो को देख कर अनुपम की बुराई की है और कहा कि बेहतर होता कि वह उस महिला को किसी वृद्धाश्रम में छोड़ आते।

राव रॉबी नाम के यूजर ने लिखा- यह कहने के लिए माफी चाहता हूं सर लेकिन बेहतर होता कि आप उसे वृद्धाश्रम में रखवा देते और अपने दफ्तर में और काम नहीं करने देते। वह बुजुर्ग दादी बहुत बूढ़ी हो चली है। कम से कम आप ओल्ड ऐज होम्स में उसके लिए महीने के खर्चे का इंतिजाम कर सकते हैं। हम जैसे लोग मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं और किसी भी बिचारे बूढ़े व्यक्ति को वृद्धाश्रम नहीं भेज सकते। बाद में यूजर ने अनुपम की तारीफ करते हुए लिखा- खैर यह बहुत दया की बात है कि आपने एक सेलेब्रिटी होने के बाद भी उस जैसी महिला से बात करना पसंद किया।