अनुपम खेर और उनकी पत्नी किरण खेर की शादी को 40 साल होने वाले हैं और ये दोनों की ही पहली शादी नहीं है। दोनों अच्छे दोस्त थे और वक्त आने पर इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। हाल ही में अनुपम खेर ने किरण के साथ अपने रिश्ते पर बात की और बताया कि कैसे उनमें प्यार हुआ। जब अनुपम खेर करियर की शुरुआत में स्ट्रगल कर रहे थे तब किरण खेर पहले से ही शादीशुदा थीं, मगर दोनों की किस्मत में कुछ और ही लिखा था।
शुभांकर मिश्रा के साथ खास बातचीत में अनुपम खेर ने अपनी शादी की कहानी बताई। उन्होंने कहा, “मेरी शादी नहीं हुई थी, किरण शादीशुदा थी और हम 12 साल से अच्छे दोस्त थे। वो कॉलेज में मेरी सीनियर थी। वो स्टार थी, क्लास में फर्स्ट आती थी और बेस्ट एक्ट्रेस थी और एक इंडिया लेवल बैडमिंटन प्लेयर भी। मैं मुंबई आ गया और वो भी गौतम बेरी के साथ शादी के बाद मुंबई आ गई। स्ट्रगलर थे तो मैं और सतीश कौशिक अक्सर किरण और गौतम के घर पर डिनर के लिए जाते थे और वो हमें टैक्सी के लिए 50 रुपये देती थी, लेकिन हम वो पैसे जोड़ते थे और बस से सफर करते थे।”
प्यार में कैसे बदली दोस्ती?
अनुपम ने बताया कि दोनों की दोस्ती प्यार में कैसे बदली? “जब वो अपनी शादी में मुश्किल दौर से गुजर रही थी और मैं भी अपने रिलेशनशिप में दर्द झेल रहा था, जब एक लड़की ने मुझे धोखा दिया था, किरण और मुझमें प्यार हो गया और हमने शादी कर ली।”
अनुपम को किरण की ये बात है पसंद
जब अनुपम खेर से पूछा गया कि उन्हें अपनी पत्नी किरण खेर की सबसे अच्छी बात क्या लगती है तो उन्होंने कहा, “वो बहुत ईमानदार इंसान है, बिंदास, खूबसूरत, केयरिंग और उसका वजूद बहुत स्ट्रॉन्ग है। हम अच्छे दोस्त थे और वो दोस्ती ही प्यार में बदली और फिर शादी में बदल गई।”
अब खलती है बच्चे की कमी
बता दें कि किरण खेर की पहली शादी से एक बेटा है, जिसका नाम है सिकंदर खेर। जी हां! एक्टर सिकंदर खेर, किरण और गौतम बेरी के बेटे हैं जिन्हें अनुपम खेर ने अपने बेटे की तरह पाला है। हालांकि इस इंटरव्यू में अनुपम खेर ने कहा कि अब उन्हें इस बात की कमी खलती है कि उन्होंने बच्चे को बढ़े होते नहीं देखा। उन्होंने कहा कि पिछले 7-8 सालों में उन्हें कभी-कभी लगता है कि बच्चे को बढ़ता देखना और उसके साथ बॉन्डिंग बनाकर अच्छा लगता। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि सिकंदर से भी उन्हें बेटे वाली खुशी ही मिलती है।