हंसल मेहता जल्द ही अपकमिंग बायोपिक के साथ आने वाले हैं। यह बायोपिक देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बनने जा रही है। इस फिल्म में मनमोहन सिंह का किरदार अनुपम खेर निभाने वाले हैं। इसके चलते फिल्म के कुछ पोस्टर सामने आए थे, जिनमें अनुपम खेर का फर्स्ट लुक सामने आया था। तस्वीरों में अनुपम खेर नीली पगड़ी और सफेद कुर्ते में नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में अनुपम हू-ब-हू मनमोहन सिंह जैसे दिखाई दे रहे हैं।
इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, इसके चलते लोगों के मन में सवाल है कि इस फिल्म में सोनिया गांधी का किरदार कौन निभाने जा रहा है। तो आपको बता दें, जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बेरनर्ट इस फिल्म में सोनिया गांधी का किरदार निभाती दिखाई देंगी। यह पहली बार नहीं है जब सुजैन सोनिया गांधी का किरदार निभा रही हैं। इससे पहले सुजैन एक टीवी सीरीज के लिए भी सोनिया गांधी बन चुकी हैं। सुजैन इससे पहले हिंदी के अलावा मराठी और बंगाली फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। साल 2010 में अनीज बज्मी की फिल्म नो प्रॉब्लम में वह परेश रावल की पत्नी का किरदार निभा चुकी हैं।
सोर्स के मुताबिक, ‘हम मेन कास्ट पर फोकस करना चाहते थे। बाकियों को लाइमलाइट से थोड़ा दूर रखना चाहते थे। सुजैन को इस फिल्म के लिए इसलिए चुना गया क्योंकि वह बहुत अच्छी हिंदी जानती हैं। वहीं वह मिसिज गांधी का किरदार बहुत ही कॉन्फिडेंस के साथ कर पाएंगी।’