Anupam Kher On Prakash Raj: एक्टर-डायरेक्टर अनुपम खेर इन दिनों अपनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जो आने वाली 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की कहानी एक 21 साल की लड़की पर बेस्ड है, जो ‘ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर’ से जूझ रही है। वह अपनी मां विद्या और दादा कर्नल प्रताप के साथ रहती है। फिल्म के निर्देशन की कमान संभाल रहे अनुपम खेर ने ही इस मूवी में कर्नल का रोल प्ले किया है। अब वह अपनी इस मूवी को जमकर प्रमोट करते हुए नजर आ रहे हैं।
इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह साउथ और बॉलीवुड की फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता प्रकाश राज पर बड़ा बयान देते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, एक शो में उनसे नसीरुद्दीन शाह, प्रकाश राज, अनुराग कश्यप और दिलजीत दोसांझ की तस्वीर दिखा कर सवाल किया गया, जिसका उन्होंने जो जवाब दिया वह अब वायरल हो गया है।
‘आसान नहीं है…’, YRKKH से बाहर होने के बाद ‘चारु’ ने किया पहला पोस्ट, बोलीं- हर सफर खत्म…
प्रकाश राज पर क्या बोले अनुपम
दरअसल, अभिनेता अनुपम खेर हाल ही में जी न्यूज के एक शो का हिस्सा बने, जिसमें उन्हें नसीरुद्दीन शाह, प्रकाश राज, अनुराग कश्यप और दिलजीत दोसांझ की तस्वीर दिखा कर सवाल किया गया कि अगर आप राष्ट्रवाद की फिल्म बनाते हैं, तो उसमें इनमें से किसे लेना चाहेंगे। इसके जवाब में एक्टर ने कहा, “चारों को ताकि इनके विचार बदलें देश को लेकर।” एक्टर का ये जवाब सुनने के बाद हर कोई वहां ताली बजाने लग गया।
अनुपम खेर यही नहीं रुके, इसके आगे उन्होंने कहा, “लेकिन इनको पूरी खुली छूट है और ये इस छूट का पूरा इस्तेमाल भी करते हैं। यही तो हमारे देश की क्वालिटी है। फिर उन्होंने प्रकाश राज की फोटो की तरफ हाथ करते हुए कहा, “ये भाई साहब हमारे प्रधानमंत्री को गाली देते रहते हैं, पर इनकी आजादी है गाली देने की। क्या ये किसी और देश में हो सकता है। यही इस देश की खूबसूरती है और यही इस देश के प्रधानमंत्री की खूबी है कि वह बोलते हैं कि आप मुझे गाली दे सकते हो, लेकिन देश को मत दो।”
इसके बाद उनसे पूछा गया कि इसका मतलब आप इन चारों में से राष्ट्रवाद पर आधारित फिल्म में किसी को नहीं लेना चाहेंगे। इसके जवाब में एक्टर कहते हैं कि नहीं, मैं चारों को लेना चाहूंगा, क्यों नहीं लेना चाहूंगा, क्योंकि डायलॉग तो मैं लिखूंगा ना। इस जवाब पर भी सभी हंसने लग जाते हैं। अब एक्टर का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। हालांकि, अभी तक इस पर अभिनेता प्रकाश राज ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
शादी के 22 साल बाद पति सूरज से अलग हुईं ‘पांड्या स्टोर’ एक्ट्रेस पल्लवी राव, बताया क्यों लिया फैसला