अभिनेता अनुपम खेर आज भी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट्स को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वह फैंस के बीच अपनी हर नई फिल्म से जुड़ी छोटी-छोटी बातें शेयर करते रहते हैं। हाल ही में एक्टर ने ट्विटर पर एक शायरी शेयर की हैं। जिस पर लोग कमेंट कर रहे हैं।

अनुपम खेर ने किया ट्वीट

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि फन कुचलने का भी हुनर सीखिए जनाब, सांपों के खौफ से जंगल नहीं छोड़ा करते। बता दें कि आखिरी बार अनुपम फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में नजर आए थे और अब अभिनेता अपने करियर की 526वीं फिल्म की शूटिंग में बिजी हो गए हैं। इस फिल्म का नाम ‘कागज 2’ है।

लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं

अनुपम खेर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अमित नाम के यूजर ने लिखा कि क्या रखा है शायरी में लिखकर रख लो इसको डायरी में। सुमन नाम की यूजर ने लिखा कि अनुपम खेर जी सबसे पहले तो उनका फन कुचलो जो देश में नफरत फैला रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा कि इंसान इंसान को कुचल रहा है मजबूरी तो ये है कि हम जंगल भी नहीं जा सकते। शिवम नाम के यूजर ने लिखा कि हुनर है तो क़दर होगी, एड़ी उठाने से किरदार ऊँचे नही होते। राज कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि सच बोलने की भी हिम्मत रखिए जनाब।

एक यूजर ने लिखा कि आपको यह ज्ञान कहां से मिला कि सांप जंगल में रहते हैं। एक तो वे बिलों में रहते हैं। बिल तो शहरों में भी होते हैं। दूसरे कुछ इच्छाधारी सांप भी होते हैं, जो मनुष्य के भेष में रहते हैं। ये आस्तीन के सांप कहलाते हैं।

इन फिल्मों में आएंगे नजर

बता दें कि अभिनेता अनुपम खेर ने कुछ ही दिन पहले अपनी आगामी फिल्म ‘कागज 2’ का एलान किया था। इससे पहले साल 2021 में पंकज त्रिपाठी की फिल्म आई थी ‘कागज’। ये फिल्म एक ऐसी सच्चाई पर आधारित है, जिसे लगभग हर कोई जनता तो है बस ध्यान नहीं देना चाहता है। ‘कागज 2’ इसी फिल्म का सीक्वल है। इस फिल्म में अनुपम खेर के साथ पंकज त्रिपाठी, मोनल गज्जर, सतीश और अमर उपाध्याय भी नजर आएंगे।