फिल्म द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर ने कश्मीरी पंडित का रोल निभाया है। इस रोल के लिए अनुपम खेर की खूब तारीफ हुई। लोगों ने तारीफ करते हुए ये भी कह दिया कि फिल्म के रोल में अनुपम खेर ने एक्टिंग नहीं की, बल्कि उस रोल को जिया है। अब अनुपम खेर ने द कश्मीर फाइल्स के एक और अभिनेता के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा कि ‘अब कुछ नया होने वाला है।’

अनुपम खेर ने शेयर की तस्वीर: अनुपम खेर ने अभिनेता दर्शन कुमार के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि “कुछ नया होने वाला है दोस्तों, कैसा लगा हमारा नया रूप? जय हो!” अनुपम खेर के इस ट्वीट के बाद लोगों में उत्सुकता बढ़ गई है कि आखिर अब ये कौन से प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहे हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं: अमृता त्रिपाठी नाम की यूजर ने लिखा कि “लगता है पेट्रोल डीजल की कीमतों पर कोई बड़ी फिल्म बनने वाली है “बड़ी फिल्म”। शर्मा जी नाम के यूजर ने लिखा कि “200 करोड़ कश्मीर फाइल्स के हजम करने के बाद फिर आ रहे हैं लूट करनेl” प्रेम सागर नाम के यूजर ने लिखा कि “इस बार धमाके की गूंज दोगुना होकर रहेगी, हमें बेसब्री से इंतजार है धमाके की।” शिव प्रकाश उपाध्याय नाम के यूजर ने लिखा कि “अब और कुछ नया अभी न करें, सब हिले हुये हैं। दूसरा “नया” झेल नहीं पायेंगे।”

जावेदं नाम के यूजर ने लिखा कि “अब तक कितने कश्मीरी पंडितों की घर वापसी हुई और वो 200 करोड़ सब आपके पेट में गये। कश्मीरी पंडितों को 200 करोड़ में से क्या दिया।” सलमान अब्बासी नाम के यूजर ने लिखा कि “सर जी आप बहुत अच्छे अभिनेता है, सर जी कोई फिल्म हिन्दू-मुस्लिम एकता पर भी बनाओ। आप लोग जो भी संदेश देते हो, उसको पूरा देश फॉलो करता है।”

अरमान खान नाम एक यूजर ने लिखा कि “इस बार भी नफरत ही परोसी जाएगी, कुछ नया नहीं दोस्तों।” एक यूजर ने लिखा कि “अनुपम खेर जी, बस एक और फिल्म बना दो “The Berojgar Files”। शिवम नाम के यूजर ने लिखा कि “क्या 2024 वाले नये प्लाट पर काम करने का एडवांस मिल गया है।” निलेश नाम के यूजर ने लिखा कि “वो तो पता है कि अब कश्मीर का रंग उतार कर दूसरा रंगा लगाना है।”

सुशील वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “पुराने किस्सों की पोल खोल कर आप भी देश की सेवा ही कर रहे हैं सर…लोगों को असलियत का पता चल रहा है।” सुमित नाम के यूजर ने लिखा कि “आपके शब्द देखकर डर सा लग रहा है, दुआ करते हैं कि आने वाला सरप्राइज डरावना न हो।”