Anupam Kher: सतीश कौशिक और अनुपम खेर बेहद अच्छे दोस्त हैं। दोनों की दोस्ती दिल्ली के NSD से शुरू हुई। आज लॉकडाउन के समय में भी अनुपम खेर औऱ सतीश कौशिक दोनों एक दूसरे को फोन घुमाते रहते हैं औऱ घंटो बतियाते हैं। सतीश कौशिक और अनुपम खेर एक दूसरे को वीडियो कॉल भी करते हैं, हाल ही में इन दोनों एक्टर्स ने लाइव वीडियो चैट किया जिसमें सतीश कौशिक और अनुपम खेर अपने पुराने दिनों को याद करते नजर आए।
अनुपम खेर और सतीश ने अपनी जिंदगी औऱ एनएसडी से जुड़ा एक बहुत ही फनी किस्सा फैंस के साथ शेयर किया। बात उस समय की है जब दोनों एक्टर्स अपने स्ट्रगलिंग पीरियड पर थे। अनुपम खेर औऱ सतीश ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि कैसे एक बार एक अंग्रेज की गाड़ी में दोनों साथ बैठ गए थे औऱ फिर सतीश औऱ अनुपम ने उस अंग्रेज का ही नुकसान कर दिया।
सतीश बताते हैं कि- ‘हमारा एक बहुत अमीर दोस्त हुआ करता था- अनंग देसाई। हम स्ट्रगल कर रहे थे। उस वक्त अनंग अहमदाबाद में रहते थे औऱ दिल्ली से अहमदाबाद वह फ्लाइट से ही ट्रेवल करते थे। तो हम दोनों उन्हें एयरपोर्ट छोड़ने जाया करते थे। पहले हम वहां पहुंच कर कॉफी पिया करते थे फिर घर के लिए हम दोनों निकलते थे बस से। एक बार हम अनंग को छोड़ कर वापस मंडी हाउस की तरफ आ रहे थे, पर हम काफी थक गए थे। जेब में हमारी पैसा नहीं था। तो हमने सोचा क्यों न लिफ्ट ली जाए।’
इसके बाद अनुपम बताते हैं-‘मैं काफी गोरा था, तो मेरी दाढ़ी भूरे रंग की थी। मुझे कई बार लोग विदेशी समझ लिया करते थे। जिस इलाके से हम गुजर रहे थे वहां कई विदेशी दूतावास के ऑफिस हैं। ऐसे में सतीश ने पहले लिफ्ट मांगी तो नहीं मिली। फिर जब मैंने मांगी तो एक अंग्रेज की गाड़ी आकर रुक गई। उसे लगा होगा कि अपना ही विदेशी भाई है। हम भी उसकी गाड़ी में बैठ गए। वह काफी देर तक हमसे अंग्रेजी में बोलता रहा, और हम येस-येस करते रहे। हम दोनों ही उस समय अंग्रेजी नहीं जानते थे। वह ऑटोमेटिक गाड़ी थी। मैें जब गाड़ी में बैठा था तो मैेंने देख लिया था कि दरवाजा कैसे खुलता है। लेकिन कौशिक तो बस गाड़ी को देख रहे थे।’
सतीश ने आगे बताया कि- मैं पहली बार ऑटोमैटिक गाड़ी में बैठा था, जब गाड़ी रुकी तो हम उतरने लगे। अनुपम तो दरवाजा खोल कर आराम से उतर गए, लेकिन मैं दरवाजा ही नहीं खोल पाया। तभी मैंने हेंडल इतनी जोर से खींच दिया कि वह मेरे हाथ में ही आ गया। अंग्रेज ने जब देखा कि उसकी ऑटोमैटिक गाड़ी के दरवाजे का हैंडल टूटगया है, तो वह बहुत गुस्सा हो गया।’