इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के जूरी प्रमुख नदाव लापिड (Nadav Lapid) के ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) वाले बयान पर घमासान मच गया है। नदाव लापिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को अश्लील और प्रोपेगेंडा फिल्म करार दिया था। इजरायली फिल्ममेकर लापिड के इस बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है।
इसी बीच द कश्मीर फाइल्स में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने बताया है कि नदाव के इस बयान के बाद भारत में इजरायल के कौंसुल जनरल (Consul General) उनके दफ्तर आए और माफी मांगी। उन्होंने (इजरायली डिप्लोमैट) ने कहा कि ‘यह सिर्फ एक व्यक्ति की भावना है और ऐसा नहीं है कि पूरा इजराइल यही सोचता है’।
एनडीटीवी से बातचीत में अनुपम खेर ( (Anupam Kher) ने कहा कि ‘अभिव्यक्ति की आजादी अच्छी बात है लेकिन अपनी अभिव्यक्ति के जरिए 5 लाख कश्मीरी पंडितों की त्रासदी को छीनने का प्रयास नहीं करना चाहिए। खेर ने कहा कि नदाव लापिड (Nadav Lapid) ने यह बयान अचानक नहीं दिया है, बल्कि पूरी तरह प्लांड है और इसके पीछे टूलकिट गैंग है। गौरतलब है कि इससे पहले नदाव के बयान पर भारत में इजरायल के राजदूत ने भी माफी मांगी थी।
विवेक अग्निहोत्री ने दिया चैलेंज
उधर, कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने लापिड को खुला चैलेंज दिया है। टाइम्स नाउ से बातचीत में विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि ‘मैं लापिड को चैलेंज देता हूं कि वह साबित करें कि कश्मीर फाइल्स की स्टोरी फेक है’। विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि अगर यह फिल्म प्रोपेगेंडा है तो हम इसके बारे में बात ही क्यों कर रहे हैं? मेरे खिलाफ आखिर फतवा क्यों जारी किया जा रहा है?
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने कहा कि अपने ही लोगों की पीड़ा और दर्द पर फिल्म बनाने के कारण आज मुझे कमांडो और सिक्योरिटी के साथ बाहर निकलना पड़ता है। अपने बच्चों के साथ कहीं जा नहीं सकता। यह इस देश में सत्य बोलने की सजा है। लोगों ने सेक्युलरिज्म की दुकानें चलाकर पांच-पांच सौ करोड़ रुपए की कोठियां बना ली हैं, यह सब देख सकते हैं। अग्निहोत्री ने कहा कि जो कल हुआ है, उन्होंने जो बयान दिया वह प्लांड स्ट्रैटेजी का हिस्सा था। कागज से पढ़कर बोला गया, इसीलिए इजरायल के राजदूत ने खुद बोला कि इससे शर्मनाक कोई बात नहीं हो सकती।
‘2024 चुनाव को देखते हुए दिया गया बयान’
द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि यह सब जो कुछ हुआ, 2024 के इलेक्शन को ध्यान में रखते हुए हुआ। 2024 के इलेक्शन से पहले टूलकिट गैंग ने बिगुल बजाया है। मैं पूरे तथ्यों से वाकिफ होते हुए यह बात कह रहा हूं। पत्रकार, इसकी तहकीकात कर सकते हैं।