आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। बेहद भारी-भरकम बजट वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म, कुल लागत का आधा भी नहीं कमा पाई है। कहा जा रहा है कि फिल्म फ्लॉप होने के बाद आमिर खान सदमे में चले गए हैं।
इसी बीच अभिनेता अनुपम खेर ने भी बायकॉट लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर तमाम लोग कह रहे हैं कि फिल्म अच्छी नहीं है तो आमिर खान इस बात को मान क्यों नहीं लेते हैं?
और क्या बोले अनुपम खेर?
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में अनुपम खेर ने कहा कि सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे ट्रेंड चलते हैं। अचानक एक फिल्म को इतना महत्व क्यों दिया जा रहा है? आप सीधे क्यों नहीं कह सकते कि लोगों को आपकी फिल्म पसंद नहीं आई? ऐसा पहली बार नहीं है कि कोई फिल्म असफल हुई है। मैं यह मानने के लिए तैयार नहीं हूं कि एक ट्रेंड किसी फिल्म को बर्बाद कर सकता है। गौरतलब है कि आमिर खान ने 2015 में इंटॉलरेंस को लेकर बयान दिया था, जिसकी वीडियो क्लिप फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज से पहले खूब वायरल हुई थी।
आमिर की फिल्म देखने पर क्या बोले एक्टर
अनुपम खेर से जब पूछा गया कि वो लाल सिंह चड्ढा कब देखेंगे तो इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि अभी तो मेरा देखने को कोई मन नहीं है। जब मुझे लगेगा देखनी चाहिए तब देख लूंगा, लेकिन मैं आमिर खान से ये पूछना चाहता हूं कि क्या उन्होंने द कश्मीर फाइल्स देखी है।
हो सकता है आमिर की फिल्म अच्छी ना हो!
अनुपम खेर ने शिमला में एक सम्मेलन में कहा कि कुछ साल पहले, लोग चाहते थे कि उनकी फिल्मों के बारे में कुछ विवाद हो, जिससे उनकी फिल्म चल सके। मुझे लगता है कि अगर ‘लाल सिंह चड्ढा’ अच्छी होती उसे तो बहिष्कार से कोई फर्क नहीं पड़ता। अच्छी फिल्में अपना रास्ता ढूंढ ही लेती हैं। ऐसा भी हो सकता है कि लोगों को फिल्म पसंद ही ना आई हो। हो सकता है फिल्म सच में अच्छी ना हो।
अनुपम खेर ने आगे कहा कि ऐसा भी संभव है कि 5 प्रतिशत लोगों ने फिल्म को उन बयानों के आधार पर बायकॉट कर दिया हो, जो पहले दिए गए हैं। लेकिन अगर फिल्म अच्छी होती तो 95 प्रतिशत लोग तो फिल्म देखने जाते और वो दूसरों को भी फिल्म देखने के लिए कहते। मैं एक एक्टर और एक इंसान के तौर पर आमिर खान की इज्जत करता हूं। हो सकता है ये फिल्म अच्छी नहीं होगी। आमिर यह बात मान क्यों नहीं लेते।