इसी साल 18 जुलाई को सिनेमाघरों में दो फिल्में एक साथ रिलीज हुई थी, जिसमें पहली अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर लव स्टोरी ‘सैयारा’ थी और दूसरी अनुपम खेर स्टारर फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ थी। हालांकि, ‘सैयारा’ की आंधी में ‘तन्वी द ग्रेट’ गायब हो गई थी और अब इसे लेकर अनुपम खेर ने अपना दुख बयां किया है। दरअसल, अभिनेता हाल ही में एक्सप्रेसो के लेटेस्ट एडिशन का हिस्सा बने, जहां उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस समूह के कार्यकारी निर्देशक अनंत गोयनका के साथ अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी काफी सारी बातें शेयर की।
4 साल तक फिल्म पर किया काम
इस दौरान अनुपम खेर ने अपनी फिल्म की असफलता को स्वीकार किया और बताया कि कैसे सिनेमाघरों में मोहित सूरी की फिल्म ने जगह ले ली। अभिनेता ने कहा, “मैंने इस फिल्म पर चार साल काम किया, एक साल लेखन में, एक साल संगीत में। मैंने फिल्म लिखी और निर्देशित की। हमने फिल्म उसी दिन रिलीज की जिस दिन यशराज फिल्म्स की ‘सैयारा’ रिलीज हो रही थी।”
यह भी पढ़ें: जब महेश भट्ट ‘सारांश’ में अनुपम खेर की जगह संजीव कुमार को करने वाले थे कास्ट, अभिनेता ने डायरेक्टर को बोला था धोखेबाज
इसके आगे उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म आर्थिक तंगी में फंस गई थी, जिसके कारण उन्हें अपने दोस्तों से मदद लेनी पड़ी। एक्टर ने कहा, “फिल्म का फाइनेंसर रिलीज से एक महीने पहले ही भाग गया। यह एक महंगी फिल्म है। इसलिए मैंने अपने डॉक्टर, वकील वगैरह दोस्तों को फोन किया। उन्होंने मुझे पैसे दिए और हमने कान फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर किया। हम न्यूयॉर्क गए, जहां रॉबर्ट डी नीरो ने इंटरवल तक फिल्म देखी और उन्हें यह अच्छी लगी। फिर हमने यह फिल्म भारत के राष्ट्रपति को भी दिखाई।”
सिनेमाघरों से हटा दी थी फिल्म
अनुपम खेर ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा, “सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन दुनिया एक प्रेम कहानी देखना चाहती थी और यह सही भी था। यंग टीनएज लव स्टोरी लंबे समय से नहीं आई थी और यहां का सिस्टम यह है कि भले ही आप 400 सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज कर रहे हों, लेकिन अगर दूसरी फिल्म बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है, तो वे आपकी फिल्म हटा देंगे। इसलिए यह एक असफलता थी जो मेरे लिए बहुत दुखद था।”
यह भी पढ़ें: ‘भाजपा का आदमी है…’, अनुपम खेर ने पीएम मोदी को बताया महान नेता, बोले- एक वफादार भारतीय होने में कोई शर्म नहीं