बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर इस समय अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं। उनकी इस मूवी को जिसने भी देखा वह मेकर्स के साथ-साथ स्टार, कहानी सभी की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। अब हाल ही में अभिनेता ने एक इंटरव्यू में अपनी वाइफ और एक्ट्रेस किरण खेर से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया है, जब वह अमेरिका प्ले करने जा रहे थे। उनका यह किस्सा 9/11 हमले के थोड़े समय बाद में हुआ था।
अनुपम ने फिल्मफेयर से बात करते हुए बताया कि कैसे एक छोटी सी गलती लॉस एंजिल्स एयरपोर्ट पर लगभग पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था को हिला देने वाली घटना बन गई थी। उन्होंने अनजाने में अपनी शेविंग किट में धूप (धूपबत्ती) रख ली थी, जिसे जब एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों ने देखा, तो उन्होंने गलती से उसे एक संदिग्ध पदार्थ ड्रग्स समझ लिया।
अमिताभ बच्चन की ‘डॉन’ के डायरेक्टर चंद्र बरोट का निधन, फरहान अख्तर ने जताया दुख
अनुपम खेर ने शेयर किया किस्सा
अनुपम खेर ने कहा, “मैंने किसी दिन… धूप होता है ना। धूप, अगरबत्ती वो शेविंग के सामान में रख दिया होगा। हम लॉस एंजिल्स से सैन फ्रांसिस्को आ रहे थे और किरण सुरक्षा जांच पार कर चुकी थीं और मेरा इंतजार कर रही थीं। तभी कुछ सुरक्षाकर्मियों ने मेरा बैग खोला और उन्हें मेरे शेविंग किट में कुछ मिला। मैं तो भूल ही गया था कि उसमें क्या है। इसलिए उन्होंने उसे निकाला और सूंघने लगे। फिर उन्होंने अपने सहकर्मी से पूछा, ‘क्या मुझे यही लग रहा है?’ तो उन्होंने भी सूंघा और हां कह दिया।”
इसके बाद उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, “फिर उन्होंने अचानक मुझसे कहा कि एक तरफ हटो, एक तरफ हटो और हाथ ऊपर करो। इसके बाद उन्होंने मुझसे पूछा कि यह क्या है और मैंने कहा पता नहीं। फिर अचानक वहां से आवाज आती है कि क्या है ये। किरण का आवाज सुनकर ऑफिसर उन दोनों को शक की निगाहों से देखने लगे थे। यहां तक कि उन्होंने मेरी तरफ बंदूकें तक तान दीं और तब मैंने सोचा कि बस हो गया। अब मैं मर जाऊंगा।”
किरण ने किया आग में घी डालने का काम
जब पुलिसवाले अगरबत्ती-धूपबत्ती को इधर-उधर घुमाकर उसकी पहचान करने की कोशिश कर रहे थे, तो किरण खेर ने अपनी टिप्पणियों से आग में घी डालने का काम किया। अनुपम खेर ने बताया, “किरण ने कहा कि चरस लेकर घूम रहे हो और मैंने उनसे कहा कि अगर मैं बच गया इन लोगों से तो मैं बाहर निकलकर तलाक दे दूंगा।”
हालांकि, इसके बाद उस सिचुएशन को शांत करने की कोशिश करते हुए, अनुपम ने उस चीज को देखने का अनुरोध किया। एक्टर ने कहा, “फिर वो लोग बोले कि तुम क्या कह रहे हो एक तरफ हट जाओ। मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं इसे देख सकता हूं और उन्होंने फिर मुझे वो दे दिया। फिर मैं उन्हें समझाने लगा कि अरे, ये तो वो है जिसे तुम जलाते हो और घर में रखते हो। मैं इतना बेवकूफ था कि मैं अगरबत्ती कहना चाहता था और मैंने कहा अनाचार… अनाचार।”
एक्टर ने आगे बताया कि सौभाग्य से एक बांग्लादेशी कर्मचारी ने उस चीज को पहचान लिया और सही समय पर बीच-बचाव किया। उसने उन्हें समझाया कि हम इसका इस्तेमाल पूजा में और भगवान के लिए करते हैं। मेरी तो ज़ुबान ही चली गई थी, क्योंकि वो वहां से बोल जा रही थी कि क्या लेकर घूम रहे हो वहां पर? पागल हो गए क्या तुम।
जब दोस्त ने ही कर दिया था नसीरुद्दीन शाह पर चाकू से वार, फिर ओमपुरी ने ऐसे बचाई थी एक्टर की जान