बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उन्होंने महात्मा गांधी का किरदार निभाया है। वैसे तो अनुपम खेर अपने हर किरदार में जान फूंक देते हैं, लेकिन गांधी के किरदार को निभाने के लिए उन्होंने बहुत ज्यादा मेहनत की है। उन्होंने मीठा और नॉनवेज तक छोड़ दिया और इसके बारे में खुद अभिनेता ने आप की अदालत में बताया था।

खेर ने आप की अदालत में खुलासा किया था कि अपने किरदार में ढलने के लिए उन्होंने एक साल तक कड़ा अनुशासन बनाए रखा, जिसमें नॉनवेज और शराब छोड़ना भी शामिल था। एक्टर ने कहा था, “महात्मा गांधी का किरदार निभाना किसी भी अभिनेता का सपना होता है। मुझे इस किरदार के लिए एक साल तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी। वजन कम करने के अलावा, इस फिल्म में गांधी के किरदार में ढलने के लिए मैंने पिछले एक साल से, अगस्त से, नॉनवेज खाना और शराब पीना भी बंद कर दिया है।”

पल्लवी जोशी ने भी किया खुलासा

फिल्म की रिलीज से पहले एनडीटीवी के साथ खास बातचीत में फिल्म एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी ने ‘द बंगाल फाइल्स’ की कास्ट को लेकर बात की। खासतौर पर अनुपम खेर ने गांधी के रोल को निभाने के लिए जो मेहनत की, उसके बारे में पल्लवी जोशी ने काफी कुछ बताया।

क्या बोलीं पल्लवी जोशी?

उनके बारे में बताते हुए पल्लवी ने कहा, “एक दिन उन्होंने कॉल किया और कहा मैं तुम्हारे घर डिनर के लिए आ रहा हूं। वो आए और बोले तुम कौन सी फिल्म बना रहे हो और मेरा रोल क्या है मुझे बता दों मैं करूंगा। उनके मुंह से ये बात सुन हम भी हंस पड़े और बोले कि हां हमने आपके लिए रोल रखा है। हमने उन्हें दो किरदार बताए और उन्होंने गांधी का किरदार चुना।” पल्लवी ने बताया कि गांधी के किरदार को निभाने के लिए अनुपम खेर ने एक साल तक नॉनवेज नहीं खाया और मीठे का भी परहेज किया।

आपको बता दें कि उनकी ये फिल्म 1946 के ग्रेट कलकत्ता किलिंग्स और नोआखली दंगों पर आधारित है। ये डायरेक्ट एक्शन डे सहित 1940 के दशक की प्रमुख घटनाओं पर भी केंद्रित है। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म को अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने प्रोड्यूस किया है और इसके डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री हैं।