Anupam Kher on Pathn Success: तमाम विरोध के बावजूद शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस कर रही है। फिल्म की सफलता को लेकर अनुपम खेर (Anupam Kher) का कहना है कि अगर फिल्म अच्छी हो तो कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। ‘ऊंचाई’ की सक्सेस के बाद अब अनुपम खेर फिल्म Shiv Shastri Balboa में नजर आने वाले हैं।

वह इन दिनों इस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। डीएनए से बातचीत करते हुए खेर ने बॉलीवुड फिल्मों को लेकर चले बायकॉट ट्रेंड के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि कोई भी ट्रेंड को देखकर फिल्म देखने नहीं जाएगा। अगर फिल्म अच्छी है तो इसका कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता। लोग नफरत के लिए चलाए जा रहे ट्रेंड के खिलाफ भी फिल्म देखने जाते हैं। अगर उन्हें ट्रेलर पसंद आया तो वह जाएंगे और फिल्म देखेंगे।

खेर ने आगे कहा,”सिनेमा के दर्शकों ने कभी सिनेमा का बहिष्कार नहीं किया। जब लॉकडाउन के समय लोगों को घर में रहने को कहा गया, जो 100 साल या उससे भी ज्यादा समय के बाद हुआ था। तब भी लोगों ने घर पर ही मनोरंजन के अन्य तरीके निकाल लिए थे। उस वक्त ओटीटी की बहार आई। इसलिए, दर्शकों को डर से बाहर लाने और उन्हें बाहर लाने में समय लगता है।”

फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म ने 13 दिनों में वर्ल्डवाइड 850 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। केवल 13 दिनों में ये फिल्म सर्वाधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म में सातवें स्थान पर और हिंदी 100 करोड़ क्लब की सूची में तीसरे स्थान पर है।

आपको बता दें कि अनुपम खेर (Anupam Kher), नीना गुप्ता (Neena Gupta) के साथ फिल्म ‘शिव शास्त्री बलबोआ’ में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 10 फरवरी को रिलीज हो रही है। जिसे अजय वेणुगोपालन ने डायरेक्ट किया है और इसमें खेर और नीना के अलावा नरगिस फाखरी और शारिब हाशमी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।