हिंदी सिनेमा में जब दिग्गज कलाकारों की बात होती है तो इस लिस्ट में एक नाम अनुपम खेर की भी चर्चा होती है, जिन्होंने स्क्रीन पर बाप, भाई, विलेन और सपोर्टिंग कैरेक्टर्स प्ले किए हैं। वो जिस भी किरदार में आते हैं उसमें जान ही फूंक देते हैं। अनुपम खेर चार दशकों से इंडस्ट्री में हैं और स्क्रीन अमिट छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। आज वो फिल्म इंडस्ट्री में करोड़ों कमाते हैं लेकिन, फिर भी मुंबई में उनके पास अपना घर नहीं है। वो किराए को घर में रहते हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया साथ ही इसकी वजह तक के बारे में बताया है।
दरअसल, अनुपम खेर हाल ही में ‘द पावरफुल ह्यूमन्स’ पॉडकास्ट में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी लाइफ से लेकर करियर और विवादों तक पर बात की। एक्टर ने कहा कि वो डिप्रेसिंग बातें नहीं करना चाहते हैं। उनका मानना है कि जब इंसान चला जाता है तो घर को लेकर झगड़ा जरूर हो सकता है। उन्होंने ये भी कहा कि जब पैसों में बंटवारा करना हो तो झगड़ा ज्यादा नहीं होता है। अनुपम खेर ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि वो सुबह पार्क वॉक के लिए जाते हैं और बहुत सारे बुजुर्गों से मिलते हैं बातें करते हैं और वो उनकी कहानियां सुनकर हैरान रह जाते हैं कि किसी के बेटे ने उसे घर से निकाल दिया तो किसी को अपनी प्रॉपर्टी पर साइन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
एक्टर ने कहा कि उनके घर में ऐसा माहौल नहीं है। उन्होंने कहा कि वो ऐसी सिचुएशन लाना भी नहीं चाहते हैं। अनुपम खेर का मानना है कि वो जितना हल्के रहेंगे उतने ज्यादा ऊपर उड़ सकते हैं।
बतौर पिता कैसे हैं अनुपम खेर?
इस दौरान बातचीत में अनुपम खेर से बतौर पिता उनके बारे में पूछा गया कि वो कैसे इंसान हैं और बच्चे को क्या सीख देते हैं? तो इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वो सख्त पिता नहीं हैं और बच्चों को आजादी देने में यकीन रखते हैं। अनुपम कहते हैं कि सिकंदर उनके सौतेले बेटे हैं। उनका मानना है कि आजकल के बच्चे कुछ भी करने से पहले पिता से इजाजत नहीं लेते हैं। वो कहते हैं कि पर्दे पर पिता रोल प्ले करते हैं लेकिन असल जिंदगी में ये रोल नहीं करते हैं। वो इस रोल को फिल्मों के लिए ठीक मानते हैं और कहते हैं कि वो सिकंदर के पास जाकर ये नहीं बताते हैं कि उनको अपना बिजनेस कैसे संभालना चाहिए। उनका मानना है कि बच्चे इस तरीके से नहीं सीखते। अनुपम कहते हैं कि उनके पिता ने उन्हें कभी नहीं बताया कि उन्हें क्या करना चाहिए। एक्टर का मानना है कि पैरेंट्स को अपने बच्चों को एक हद तक आजादी देनी चाहिए ताकि वो अपनी गलतियों से सीख सके।
अनुपम खेर ने किरण खेर से की है शादी
गौरतलब है कि अनुपम खेर ने साल 1985 में किरण खेर से शादी की थी, जो कि पहले से ही शादीशुदा थीं। किरण की पहली शादी बिजनेमैन गौतम बेरी से हुई थी। इस शादी से उनके बेटे सिकंदर हैं। जब किरण और अनुपम ने शादी की उस वक्त सिकंदर की उम्र चार साल थी।