हिंदी सिनेमा के फेमस सितारों में से एक अनुपम खेर ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने से पहले संघर्षों का लंबा सफर तय किया था। कई बार उन्हें फिल्मों से बाहर होना पड़ा, तो कई बार उनकी मूवीज फ्लॉप हुईं। हालांकि, अभिनेता ने कभी हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत की। अब हाल ही में वह एक्सप्रेसो इवेंट का हिस्सा बने, जहां उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस समूह के कार्यकारी निर्देशक अनंत गोयनका के साथ अपने स्ट्रगल, सक्सेस और निजी जिंदगी से जुड़े कई किस्से शेयर किए।

इस दौरान ऑडियंस में बैठे डायरेक्टर फिरोज अब्बास ने अनुपम खेर के फिल्मी सफर की चर्चा करते हुए उनकी तारीफ की। निर्देशक की बात सुनते हुए एक्टर इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।

यह भी पढ़ें: ‘आपकी फिल्म हटा देंगे’, ‘सैयारा’ के कारण ‘तन्वी द ग्रेट’ के फ्लॉप होने से दुखी थे अनुपम खेर, अभिनेता ने बयां किया दर्द

क्या बोले डायरेक्टर फिरोज अब्बास

अनुपम खेर के करियर को करीब से देखने के अनुभव पर बात करते हुए फिरोज अब्बास ने कहा, “वह शायद हमारे देश के सबसे बेहतरीन लिविंग लीजेंड में से एक हैं। इस अभिनेता ने शानदार से लेकर खराब तक हर तरह के रोल किए हैं और उन्होंने शानदार को बेहद यादगार बनाया और खराब को भी भरोसेमंद बना दिया। इस तरह की कला बहुत कम अभिनेताओं में होती है।”

इसके आगे उन्होंने कहा, “जब वह अपने करियर के टॉप पर थे, तब वह मेरे पास आए और कहा कि मैं खुद को फिर से गढ़ना चाहता हूं। मैं थिएटर में वापस आना चाहता हूं और असफलता को महसूस करना चाहता हूं, क्योंकि इसी से आप खुद को गढ़ सकते हैं। फिर वह मेरे पास तब आए, जब उनकी हालत बहुत खराब थी। वह एक निर्देशक के रूप में फ्लॉप हो चुके थे और उन्होंने मुझसे कहा था कि उनके पास जाने के लिए कोई जगह नहीं है।

मुझे उनके साथ काम करने में सबसे ज्यादा खुशी हुई, उनके अच्छे और बुरे दोनों दौर में मिली। इसलिए मैंने नाटक की टैगलाइन रखी थी कि वह सफल होने के लिए कुछ भी करेंगे और यहां तक कि असफल होने के लिए भी कुछ करेंगे।”

रो पड़े अनुपम खेर

डायरेक्टर की ये बात सुनने के बाद अभिनेता इमोशनल हो गए और रो पड़े। उन्होंने कहा, “सत्यानाश कर दिया न… इतनी तारीफ तो तुमने मेरी कभी भी नहीं की है। आप अपनी सच्चाई के गवाह चाहते हैं और वह मेरी सच्चाई के गवाह बन गए।”

यह भी पढ़ें: जब महेश भट्ट ‘सारांश’ में अनुपम खेर की जगह संजीव कुमार को करने वाले थे कास्ट, अभिनेता ने डायरेक्टर को बोला था धोखेबाज