दिग्गज एक्टर अनुपम खेर को बॉलीवुड में दो दशक से ज्यादा का समय हो गया है। अनुपम खेर की गिनती बीटाउन के शानदार एक्टर्स में की जाती है। एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन वह इस प्लेटफॉर्म पर फैंस के साथ कई दिलचस्प तस्वीरें और वीडियो साझा करते नजर आते हैं।

एक बार फिर अनुपम खेर का एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अंडा बनाते हुए एक वीडियो शेयर दिया है, जिसे देखकर यूजर्स की भावनाएं आहत हो गई है और उन्होंने एक्टर को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है और उनके हिंदू होने पर सवाल खड़े हो गए हैं।

अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर शेय़र किया वीडियो

एक्टर अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्टर अंडा की भुर्जी बनाता हुए दिख रहे हैं। उन्होंने वीडियो के अंदर कहा कि आज अंडे की भूर्जी खुद के हाथों से बनाकर खाने का मन किया। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है और उन्हें सावन में अंडा बनाने पर खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।

सावन में अंडा बनाने पर ट्रोल हुए एक्टर

अनुपम खेर के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि “नकली पंडित जी, सावन चल रहा है” वही दूसरे यूजर ने लिखा सावन में अंडा..? उफ़्फ़ विराट हिन्दू..? नीरज नाम के यूजर ने लिखा कि सावन में अंडे खा रहे हो और बाते करते हैं कि हम हिंदू हैं और वो भी कश्मीरी। एक यूजर ने लिखा कि भोले के भगत हो आप सावन भर ना खाते ये सब तो सही रहता ।

एक यूजर ने पूछा, ‘आप तो शाकाहारी हो न?’  हालांकि यह पहली बार नहीं है जब अनुपम खेर अंडा बनाते हुए नजर आए हैं। इससे पहले भी वह अनुराग बासु के साथ अंडा बनाते हुए नजर आए थे। तब भी एक्टर को काफी खरी-खोटी सुनाई गईं थीं।

अनुपम खेर के अपकमिंग प्रोजोक्ट्स

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर को अनुराग बसु की निर्देशित ‘मेट्रो इन डिनो’ में देखा जाएगा। मूवी में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, अली फजल और नीना गुप्ता मुख्य भूमिकाएं निभाते नजर आएंगे। इसके अलावा वह ‘द वैक्सीन वॉर’ में भी नजर आएंगे। इसी के साथ वह कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ में जयप्रकाश नारायण की भूमिका में नजर आएंगे।