दिग्गज एक्टर सतीश कौशिक इस दुनिया में नहीं रहे। अभिनेता के निधन ने उनके परिवार और करीबी लोगों को तोड़ कर रख दिया है। कुछ ऐसा ही हुआ अनुपम खेर के साथ, जो सतीश के 45 साल पुराने दोस्त हैं। खेर ने ही सतीश कौशिक की मौत की पुष्टि की थी और वह सुबह से ही उनके मुंबई वाले निवास पर पहुंचे थे। दोस्त का यूं चले जाना खेर से बर्दाश्त नहीं हो रहा है, सतीश की अंतिम यात्रा में वह फूट-फूटकर रोते नजर आए।

इंटरनेट पर सतीश कौशिक की अंतिम विदाई के तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिनमें से एक में अनुपम खेर शव वाहन में बैठे हैं और अपने दोस्त की तरफ देख खूब रो रहे हैं। उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ये दृश्य देख किसी का भी दिल पसीज जाएगा। इसके अलावा खेर ने दोस्त के लिए एक-दो पोस्ट भी किए हैं, जिनसे साफ पता चलता है कि वह उन्हें कितना याद कर रहे हैं।

खेर ने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें दोनों एक पर्दे के पीछे से झांक रहे हैं। इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा,”जानता हूं मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है! पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त Satish Kaushik के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम! जीवन तुम्हारे बिना पहले जैसा कभी नहीं रहेगा सतीश। ओम शांति!”

अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के साथ एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वह उनकी चंपी करते दिख रहे हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा,”मौत जीवन का अंत करती है…. रिश्तों का नहीं..” वीडियो में खेर अपने दोस्त की मालिश कर रहे हैं और वह कुर्सी पर बैठे आराम से मालिश के मजे ले रहे हैं।

सोशल मीडिया पर एक और वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अभिषेक बच्चन, सतीश कौशिक के अंतिम संस्कार के लिए पहुंचते हैं और खेर उन्हें देख भावुक हो जाते हैं। वह अभिषेक के गले लगते हैं और रो पड़ते हैं।

बॉलीवुड के तमाम सितारे दिवंगत अभिनेता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। रणबीर कपूर, अभिषेक बच्चन, जॉनी लिवर, शहनाज गिल, सलमान खान, शिल्पा शेट्टी, रोहित धवन समेत कई जानी मानी हस्तियां सतीश के अंतिम संस्कार में नजर आए।