Satish Kaushik: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन हो गया। बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से 66 साल के सतीश कौशिक का निधन हुआ। सतीश कौशिक ने भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से ग्रेजुएट थे। उन्होंने एक थिएटर एक्टर के रूप में अपना करियर शुरू किया और असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में फिल्मों में काम करना शुरू किया। पिछले साल एक इंटरव्यू में आमिर खान ने सतीश कौशिक को लेकर एक दिलचस्प बात शेयर की थी।
शेखर कपूर को असिस्ट करना चाहते थे आमिर खान
आमिर खान ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को बताया कि उस समय, वह फिल्म इंडस्ट्री में शामिल होने की प्लानिंग कर रहे थे। उन्हें फिल्म निर्माता शेखर कपूर के साथ काम करना था। उस समय शेखर कपूर मिस्टर इंडिया का निर्देशन कर रहे थे। फिल्म में कैरेक्टर कैलेंडर का रोल निभाने के अलावा सतीश कौशिक इस फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर भी थे।
आमिर ने कहा, “मैं गया था और शेखर कपूर से मिला था क्योंकि वह मेरे पसंदीदा निर्देशकों में से एक थे। तो मैंने उनसे कहा कि मैं आपके साथ असिस्टेंट के तौर पर काम करना चाहता हूं। उस समय सतीश कौशिक उनके मुख्य सहायक निर्देशक थे। मैंने एक मीटिंग की और अपना पेपरवर्क दिखाया कि मैं क्या करता हूं, कितना कुछ आता है और वो बहुत इम्प्रेस हुए पेपरवर्क से क्योंकि उस टाइम इंडस्ट्री में कोई पेपरवर्क करता ही नहीं था। ना सतीश करता था।”
सतीश ने बताया कार की वजह से नहीं किया था आमिर को सेलेक्ट
आमिर ने कहा कि असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए उनका सेलेक्शन नहीं हुआ। आमिर ने बताया, “बाद में सतीश ने मुझसे कहा कि तू जब आया था मुझसे मिलने के लिए, तो तू गाड़ी चला के आया था और मेरे पास गाड़ी नहीं थी। तो मुझे लगा मैं उस जूनियर को कैसे रखूंगा, जिसके पास गाड़ी है।”
वो मेरी कार नहीं थी- आमिर खान
आमिर ने तब कौशिक को बताया कि कार उसकी नहीं थी, और वह उस दिन किसी के लिए काम कर रहे थे इसलिए उन्हें कार मिली थी। उन्होंने कौशिक से कहा कि फिल्मी परिवार से आने के बावजूद वह पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करते थे।
कौशिक 1980 के दशक में एक एक्टर के रूप में फेमस हुए, और लगभग चार दशकों तक हिंदी फिल्मों में नजर आते रहें।