दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपने नए टॉक शो की घोषणा की है, जिसका नाम ‘मंजिल और भी हैं’ है। इसका प्रीमियर 28 अक्टूबर को उनके यूट्यूब चैनल पर होने वाला है। खेर ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस शो की जानकारी दी है।
अनुपम खेर ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो साझा किया जिसमें वो अपने अपकमिंग शो के बारे में बता रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने शो में आने वाले पहले गेस्ट का नाम गेस करने वाले के लिए इनाम की घोषणा भी की। उन्होंने कैप्शन में लिखा,”दोस्तों! जल्द आ रहा है मेरा नया चैट शो “मंजिले और भी हैं”। मेरे यूट्यूब चैनल पर। क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं मेरे इस इंंस्पिरेशनल शो का पहला गेस्ट कौन होगा? सही अंदाजा लगाने वाले को मिलेगा एक जबरदस्त इनाम। जय हो!
बता दें कि अनुपम खेर इससे पहले भी अनुपम खेर एक टॉक शो होस्ट कर चुके हैं। जो उन्हीं का शो था और उसका नाम था ‘द अनुपम खेर शो।’इस शो में कई हस्तियां आईं और अपने जीवन और करियर के बारे में बाते कीं। अनुपम का ये शो दर्शकों को काफी पसंद आता था। अब नए शो के साथ दिग्गज एक्टर वापसी कर रहे हैं, उम्मीद है कि फैंस को ये शो भी पसंद आए।
अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। चाहे वो पॉलिटिकल राय हो या किसी मुद्दे से जुड़ी कोई बात हो, खेर को हमेशा ही अपनी राय खुलकर रखते हुए देखा जाता है। लंबे समय के बाद अनुपम खेर ‘द कश्मीर फाइल्स’ में नजर आए थे और दर्शकों को उनका अभिनय काफी पसंद आया। इस फिल्म में अनुपम खेर के किरदार ने काफी सुर्खियां बटोरी।
इन दिनों अनुपम खेर अपनी आने वाली फिल्म ‘ऊंचाई’ को लेकर खबरों में हैं। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया और ये फिल्म भी अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन समेत कई दिग्गज कलाकार हैं।