हिंदी सिनेमा के जाने-माने सिंगर और संगीतकार एआर रहमान ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में कहा कि इंडस्ट्री में पावर शिफ्ट होने की वजह से और ‘सांप्रदायिक’ भेदभाव के कारण उन्हें पिछले आठ सालों से पर्याप्त काम नहीं मिल रहा है। जैसे ही उनका यह बयान वायरल हुआ, आम लोगों के साथ-साथ कई जानी-मानी हस्तियों में भी उनकी आलोचना की। फिर अपनी आलोचना होते हुए देख रहमान ने इस पर सफाई भी दी, लेकिन अब लग रहा है कि ये मुद्दा थमने का नाम ही नहीं ले रहा।

अब अनुभवी सिंगर अनूप जलोटा ने इस मुद्दे पर रिएक्ट किया है। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने तो ऑस्कर विजेता कंपोजर को ऐसी सलाह दे दी है, जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया। दरअसल, अनूप ने उन्हें  हिंदू धर्म में वापस लौटने की सलाह दी है और अब उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: जावेद अख्तर सही कह रहे हैं! इन मशहूर हिन्दू भजन को रचने में मुस्लिम कलाकारों का रहा है योगदान

अनूप जलोटा ने दी अजीब सलाह

एक वीडियो स्टेटमेंट में अनूप जलोटा ने हिंदी में अपनी राय शेयर करते हुए कहा, “म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान पहले हिंदू थे और बाद में उन्होंने इस्लाम अपना लिया। उसके बाद उन्होंने बहुत काम किया, शोहरत हासिल की और उनको बहुत प्यार मिला। लेकिन अगर उन्हें अब भी लगता है कि धर्म की वजह से उन्हें हमारे देश में काम नहीं मिल रहा है, तो उन्हें फिर से हिंदू बनने के बारे में सोचना चाहिए।”

इसके आगे उन्होंने कहा, “उन्हें यह भरोसा होना चाहिए कि एक बार जब वह हिंदू धर्म में लौटेंगे, तो उन्हें काम मिलना शुरू हो जाएगा। मैंने उनके इंटरव्यू से यही समझा। इसलिए मैं उन्हें जोर देकर सलाह देता हूं कि वह हिंदू धर्म में वापस आ जाएं और देखें कि उन्हें फिर से काम मिलता है या नहीं।”

बता दें कि इससे पहले जावेद अख्तर, कंगना रनौत और शान समेत कई सितारे ने भी एआर रहमान की आलोचना की थी। कंगना ने तो ये तक कह दिया था कि उन्होंने रहमान से ज्यादा नफरत करने वाला इंसान कहीं नहीं देखा।

यह भी पढ़ें: ‘म्यूजिशियन लोग घर पर बैठे हैं’, जब अभिजीत भट्टाचार्य ने लगाए थे एआर रहमान पर गंभीर आरोप, बोले- साहब ने बोल दिया सिर्फ मैं कमाऊंगा