Travel Influencer Anunay Sood Death: दुबई के जाने-माने ट्रेवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद का निधन हो गया है। उन्होंने 32 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। अनुनय के निधन की जानकारी उनके परिवार ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके दी। हालांकि, मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है। अब यह खबर सुनकर उन्हें चाहने वाले हैरान रह गए हैं।
बता दें कि सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही उनके 14 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे। निधन के समय अनुनय सूद अमेरिका के लास वेगास में थे और वहीं से उन्होंने आखिरी पोस्ट भी किया था। वह फोर्ब्स की टॉप 100 डिजिटल स्टार्स लिस्ट में भी तीन साल फीचर हुए। अब परिवार ने पोस्ट करते हुए सभी से प्राइवेसी की अपील की है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘तू ताली बजाएगी…’ गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट के बीच हुई तीखी बहस, एक्टर ने दी इतनी बड़ी चेतावनी
सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी
अनुनय के सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया गया। उसमें लिखा, “हम अत्यंत दुख के साथ अपने प्रिय अनुनय सूद के निधन की खबर शेयर कर रहे हैं। इस कठिन समय में हम आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करते हैं कि आप समझदारी और गोपनीयता बनाए रखें।
हम आपसे विनम्र अनुरोध करते हैं कि निजी संपत्ति के पास भीड़ इकट्ठा करने से बचें। कृपया उनके परिवार और प्रियजनों को अपने विचारों और प्रार्थनाओं में रखें। उसकी आत्मा को शांति मिलें। अनुनय सूद के परिवार और मित्र।” अब लोग इस पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
ये था अनुनय का आखिरी पोस्ट
अनुनय ने अपना आखिरी पोस्ट 4 नवंबर को किया था, जिसमें वह लास वेगास की सड़कों पर स्पोर्ट्स कारों के बीच नजर आए थे। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “यकीन नहीं होता कि मैंने यह वीकेंड अपने सपनों की मशीनों और लीजेंड्स के बीच बिताया।”
फोर्ब्स की डिजिटल स्टार्स लिस्ट में बनाई थी जगह
बता दें कि अनुनय ने लगातार तीन बार साल 2022, 2023 और 2024 में फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 डिजिटल स्टार्स लिस्ट में भी जगह बनाई थी। फोर्ब्स ने उन्हें दुबई बेस्ड फोटोग्राफर, जो दुनिया को अपने कैमरे से देखता है कहकर सम्मानित किया था।
यह भी पढ़ें: Thamma Collection Day 16: कम नहीं हो रही ‘थामा’ की दीवानियत, इतने करोड़ के पार हुई कुल कमाई
