Oscar 2025: ऑस्कर फिल्मी दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड में से एक है। हर साल लाखों लोग इस अवॉर्ड शो के होने का इंतजार करते हैं। इस बार भी सब 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स का बड़े ही बेसब्री के साथ वेट कर रहे हैं। भारत में इस अवॉर्ड शो को 3 मार्च को लाइव देखा जा सकता है। इंडिया स्टैंडर्ड टाइम के अनुसार, यह अवॉर्ड शो सुबह 5 बजे शुरू होगा। वहीं, इस बार ऑस्कर में जिन फिल्मों को नॉमिनेशन मिला है, चलिए जानते हैं उन्हें ओटीटी पर कहां देखा जा सकता है।
अनोरा (Anora)
साल 2024 में रिलीज हुई ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे ऑस्कर में बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। इस मूवी को जी5 पर देखा जा सकता है। फिल्म के साथ-साथ इस मूवी को बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट एडिटिंग कैटेगरी में भी नॉमिनेशन मिला है।
अनुजा (Anuja)
ऑस्कर 2025 में नॉमिनेट हुई फिल्म ‘अनुजा’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आसानी से देखा जा सकता है। प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा की इस मूवी ने लाइव एक्शन शॉर्ट मूवी कैटेगरी में अपनी जगह बनाई है।
विकड (Wicked)
यह फिल्म भी साल 2024 में रिलीज हुई है और इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो, जी5, एप्पल टीवी के साथ-साथ यूट्यूब पर भी देखा जा सकता है। इस मूवी को बेस्ट फिल्म के लिए नॉमिनेट किया गया है।
ड्यून पार्ट 2 (Dune: Part Two)
‘ड्यून पार्ट 2’ हॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस मूवी को लोगों ने काफी पसंद किया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन भी किया था। ऑस्कर में इस मूवी को बेस्ट पिक्चर, बेस्ट साउथ, बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन और बेस्ट विजुअल इफेक्ट के लिए नॉमिनेट किया गया है, जिसे एप्पल टीवी और HBO मैक्स पर देखा जा सकता है।
द ब्रूटलिस्ट (The Brutalist)
‘द ब्रूटलिस्ट’ साल 2024 में रिलीज हुई एक हिस्ट्री ड्रामा फिल्म है, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। इस मूवी को बेस्ट पिक्चर के साथ-साथ बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले, बेस्ट फ़िल्म एडिटिंग, बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन, बेस्ट ओरिजिनल स्कोर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है।
ए कम्प्लीट अननोन (A Complete Unknown)
‘ए कम्प्लीट अननोन’ भी बीते साल रिलीज हुई है, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म एप्पल टीवी पर देखा जा सकता है। इस मूवी को ऑस्कर 2025 में बेस्ट फिल्म में नॉमिनेशन मिला है।
आई एम स्टिल हियर (I’m Still Here)
‘आई एम स्टिल हियर’ को भी एप्पल टीवी पर देखा जा सकता है। इस फिल्म को बेस्ट फिल्म और बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म के लिए नॉमिनेशन मिला है।