राज कुमारी हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। ये रिलीज होने के साथ ही सिनेमाघरों में छा गई है। ये शाहरुख खान (Shah Rukh khan) की इस साल की तीसरी फिल्म है। इसकी तुलना ‘वीर जारा’ से हो रही है। किंग खान और तापसी पन्नू की एक्टिंग ने फैंस का दिल जीत लिया है। इसी कड़ी में अब मूवी को देखने के बाद डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने भी अपना रिएक्शन दिया है। वो इसे देखकर काफी इंप्रेस हो गए हैं। वो शाहरुख के साथ ‘रा. वन’ में काम कर चुके हैं। निर्देशक ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन दिया है।

अनुभव सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान की ‘डंकी’ पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने थिएटर के अंदर से अपनी टीम के साथ एक फोटो शेयर की है। इसे शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘दफ्तर से आज तीस लोग गए ‘डंकी’ देखने। मजा आ गया। राजू की सहजता से ईर्ष्या होती है। निर्देशक के लिए सहज होना सबसे मुश्किल काम होता है। पन्नू साहब ने कमाल काम किया है। दरअसल, सारे एक्टर कमाल हैं। वो सारे एक्टर जिनसे, मैं एक सीन की बात करता हूं, उन्हें उस एक्टर का सीन जा के देखना चाहिए, जो शाहरुख का इम्मिग्रेशन इंटरव्यू करता है। कमाल। माफी मुझे अभी तक नाम पता नहीं है। पता कर लूंगा। विक्की ने बहुत बढ़िया काम किया है। फिल्म हंसाती है, रुलाती है और साथ-साथ घर आती है।’

अनुभव सिन्हा खुद को मानते हैं खुशनसीब

अनुभव सिन्हा ने अपनी पोस्ट में आगे शाहरुख को लेकर लिखा, ‘उनके बारे में क्या कहूं। मैं खुशनसीब हूं कि मैंने उसके साथ 5 साल काम किया। अब मुझे पता नहीं है कि मैं उस शख्स को ज्यादा पसंद करता हूं या उस एक्टर को। वो शख्स इतना बड़ा स्टार है इतना बड़ा कि किसी भी देश में जाओ हिंदुस्तान को लोग उसके नाम से जानते हैं पर फिर भी हर सीन में अपना सब कुछ डाल देना कोई उस से सीखे। छोटा सीन हो या बड़ा। सब कुछ डाल देता है। अपना सीन हो या किसी और का। उफ्फ्फ। किसी और के सीन में महत्व का एक कोना पकड़ लेना कोई उससे सीखे।’

अनुभव सिन्हा ने सुनाया किस्सा

अनुभव सिन्हा पोस्ट में लिखते हैं, ‘ये स्वैग वाली फिल्म नहीं है। उन फिल्मों में स्टार आप से दूर खड़े होकर करतब दिखाते हैं। ये वो मूवी है, जिसमें किरदार पास आकर बैठ जाते हैं और छू पाते हैं आपको। जिंदाबाद राजू। पिछले दिनों लंदन में ही एक अफगान टैक्सी वाले से बातचीत हुई। वो ‘डंकी’ करके लंदन गया था 25 साल पहले। अब लंदन का पासपोर्ट है उसके पास। मैंने पूछा वापस जाने का में होता है? उसने एक सांस नहीं ली और बोला ‘बिल्कुल’। अपना देश अपना होता है। देखिए।’

‘डंकी’ में शानदार कास्ट है, जिसमें शाहरुख खान के साथ-साथ सुपर टैलेंटेड अभिनेता बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर द्वारा रंगीन किरदार निभाए गए हैं। इसका निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। ये राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित है। अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखी गई है।