भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। COVID-19 (कोविड-19) पर सियासत का दौर भी जारी है। इस बीच बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा है। ‘थप्पड़’ और ‘मुल्क’ जैसी फिल्मों के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘मैं पूरी तरह आश्वस्त हो चुका हूं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जी प्रदेश के लोगों की अब जी भर कर सेवा कर रहे हैं। ये कमबख्त समाचार वाले बता नहीं रहे हैं…’।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। लंबे वक्त तक कांग्रेस की सियासत करने वाले सिंधिया ने कहा था कि उन्हें पार्टी में दरकिनार कर दिया गया था, इसकी वजह से वे पार्टी से अलग हुए। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह भी कहा था कि कांग्रेस में रहते हुए वे मध्य प्रदेश के लोगों की सेवा नहीं कर पा रहे थे, इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया था।
गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ भाजपा में आने के बाद मध्यप्रदेश में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ। राज्य में कमलनाथ की अगुवाई वाली कांग्रेस की सरकार गिर गई थी और एक बार फिर से बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य की गद्दी संभाल ली है।

अनुभव सिन्हा के इस ट्वीट पर तमाम लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। बॉलीवुड डायरेक्टर हंसल मेहता ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने लिखा, ‘सारे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की तारीफ में व्यस्त हैं। देश द्रोही हैं सब के सब…’। एक यूजर ने लिखा- ‘जैसे राहुल गांधी अमेठी वालों की 15 साल तक सेवा कर रहे थे’। रंजीत नाम के एक अन्य यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा, ‘हाँ, जैसी सेवा सोनिया गांधी कोरोना के इस दौर में रायबरेली वालों की कर रही हैं…’।