भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। COVID-19 (कोविड-19) पर सियासत का दौर भी जारी है। इस बीच बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा है। ‘थप्पड़’ और ‘मुल्क’ जैसी फिल्मों के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘मैं पूरी तरह आश्वस्त हो चुका हूं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जी प्रदेश के लोगों की अब जी भर कर सेवा कर रहे हैं। ये कमबख्त समाचार वाले बता नहीं रहे हैं…’।
I am convinced ज्योतिरादित्य सिंदिया जी अब प्रदेश के लोगों की जी भर के सेवा कर रहे हैं। ये कमबख़्त समाचार वाले बता नहीं रहे।
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) April 13, 2020
अनुभव सिन्हा के इस ट्वीट पर तमाम लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। बॉलीवुड डायरेक्टर हंसल मेहता ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने लिखा, ‘सारे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की तारीफ में व्यस्त हैं। देश द्रोही हैं सब के सब…’। एक यूजर ने लिखा- ‘जैसे राहुल गांधी अमेठी वालों की 15 साल तक सेवा कर रहे थे’। रंजीत नाम के एक अन्य यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा, ‘हाँ, जैसी सेवा सोनिया गांधी कोरोना के इस दौर में रायबरेली वालों की कर रही हैं…’।