Anu Aggarwal Aashiqui: साल 1990 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर म्यूजिकल रोमांस फिल्म ‘आशिकी’ लगभग सभी को याद होगी। इस फिल्म की कहानी, कास्ट और गानों ने लोगों का दिल जीत लिया था। इसी मूवी से 35 साल पहले एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने भी डेब्यू किया और अभिनय की दुनिया में अपना कदम रखा था। अब सालों बाद एक्ट्रेस ने इसी फिल्म से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, एक्ट्रेस का कहना है कि इस मूवी के लिए उन्हें पूरी फीस नहीं मिली।
फीस का सिर्फ 60 प्रतिशत मिला: अनु
हाल ही में पिंकविला के साथ अनु अग्रवाल ने खुलकर बात की। इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे आज तक आशिकी के लिए पूरी फीस नहीं मिली है। मुझे पूरी फीस का केवल 60 प्रतिशत ही दिया गया। उन्हें अभी भी मेरा 40 प्रतिशत देना है।” हालांकि, एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपने बकाए का भुगतान करने के लिए निर्माताओं से संपर्क करने से इनकार किया। एक्ट्रेस ने कहा, “कोई बात नहीं, मैंने बहुत कमाया। मैंने मॉडलिंग में बहुत कमाया। मैं एक ब्रांड एंबेसडर बन गई।”
सारा-जान्हवी को पछाड़ इस एक्ट्रेस और एक्टर ने बनाई फोर्ब्स 2025 की 30 अंडर 30 लिस्ट में जगह
इंटरव्यू में अनु अग्रवाल ने यह भी दावा किया कि वह ब्रांड एंबेसडर बनने वाली पहली एक्ट्रेस थीं। अनु अग्रवाल ने कहा, “उस समय कोई पुरुष अभिनेता भी ब्रांड एंबेसडर नहीं था। उस समय सिर्फ क्रिकेट के हीरो ही ब्रांड एंबेसडर थे, जैसे सुनील गावस्कर और अन्य।” एक्ट्रेस ने आगे फिर आशिकी के निर्माताओं द्वारा बकाया भुगतान न किए जाने का जिक्र करते हुए कहा, “ठीक है यार। यह मेरी तरफ से उनको तोहफा है।”
अंडरवर्ल्ड से आता था इंडस्ट्री में पैसा
अपनी बात को जारी रखते हुए अनु अग्रवाल ने कहा, “यह एक गंदा बिजनेस था। आज मैं इसमें नहीं हूं। अगर मैं अब कोई फिल्म करूं, तो मैं आपको बता सकती हूं कि पहले की तुलना में यह कितना गंदा है। उस समय तो यह सब अंडर टेबल था। इस पर दाऊद इब्राहिम जैसे लोगों का राज था। इंडस्ट्री में आने वाला सारा पैसा अंडरवर्ल्ड से आता था। इसलिए यह पूरी तरह से अलग सिनेरियो था।”
नहीं किया कास्टिंग काउच का सामना
एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि उन्हें कास्टिंग काउच का सामना नहीं करना पड़ा। एक्ट्रेस ने कहा, “मेरी पहली फिल्म महेश भट्ट के साथ थी। वह एक पर्सनालिटी हैं, अपने आप में एक फिल्म निर्माता हैं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। मेरे सभी निर्देशकों के साथ मेरे करीबी रिश्ते थे। कोई कास्टिंग काउच नहीं था। दो साल बाद मेरा एजेंट हंस रहा था और कह रहा था, ‘अनु का अपना कास्टिंग काउच है। जब निर्देशक आता है, तो वह कहती है कि लेट जाओ।” एक्ट्रेस ने हंसते हुए कहा कि यह सिर्फ एक मजाक है।