ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा हिंदी फिल्मों में अब कम ही नजर आती हैं लेकिन उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। कई मूवीज में इंटीमेट सीन्स भी दिए हैं। ऐसे में उनकी चर्चित फिल्मों में से एक ‘7 खून माफ’ भी रही है। इसी फिल्म से जुड़ा उनका अन्नू कपूर संग सालों पुराना एक विवाद रहा है, जिसमें एक्ट्रेस ने उनको किस करने से इनकार कर दिया था। ऐसे में अब अन्नू कपूर ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि अगर हीरो को चूमना होता है तो कोई दिक्कत नहीं होती है। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है।
दरअसल, अन्नू कपूर ने एएनआई के एक पॉडकास्ट में शिरकत की थी, जिसमें देखने को मिला कि अन्नू कपूर से इस विवाद को लेकर सवाल किया जाता है तो वो बेबाकी से इसका जवाब भी देते हैं। अन्नू कपूर से पूछा जाता है, ‘आपका प्रियंका चोपड़ा के साथ एक भेदभाव भी हुआ था?’
इसके जवाब में अन्नू कपूर कहते हैं, ‘एक न्यूज आ गई थी कि प्रियंका चोपड़ा ने अन्नू कपूर को किस करने से इनकार कर दिया है। अगर मैं हीरो होता तो प्रियंका चोपड़ा को कोई आपत्ति नहीं होती। हीरो को चूमने में किसी हीरोइन को आपत्ति नहीं है। वो तो मैं हूं ना शक्ल है ना सूरत है ना पर्सनैलिटी, इसलिए समस्या हुई।’
देशभक्ति को लेकर भी बोले अन्नू कपूर
इसके साथ ही अन्नू कपूर ने देशभक्ति को लेकर कहा, ‘देशभक्ति को कोई परफ्यूम नहीं है कि किसी फंक्शन में जाना हो, शादी में जाना हो तो परफ्यूम अच्छा छिड़ककर आना। देशभक्ति आपकी धमनियों में 24 घंटे बहने वाली रक्त की धारा है।’ इसके अलावा अन्नू कपूर ने कहा, ‘मेरी पत्नी अमेरिकन हैं। मैंने कभी भी ग्रीन कार्ड और यूएसए सिटीजनसिप के लिए अप्लाई नहीं किया। मैं सारी जिंदगी, मर जाऊंगा लेकिन कभी भी पासपोर्ट नहीं लूंगा। मेरी मजबूरी है मैं बड़ा लॉयलटी टाइप का इंसान हूं।’ वहीं, फिल्मों या टीवी किसमें सबसे ज्यादा मजा आया? इस सवाल के जवाब में अन्नू कपूर ने कहा, ‘मुझे जहां पर अच्छा पैसा मिला मुझे वहां मजा आया।’
बहरहाल, अगर अन्नू कपूर के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘हमारे बारह’ में देखा गया था। हालांकि, फिल्म सिनेमाघरों और बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इस मूवी को लेकर काफी विवाद भी रहे थे। इसके अलावा वो ‘लव की अरेंज मैरिज’ में भी दिखे थे।
