अभिनेता अन्नू कपूर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर या फिर अपने किसी इंटरव्यू में बॉलीवुड और देश-विदेश से जुड़े मुद्दों पर कुछ ऐसा कह देते हैं, जिसके बाद कई बार उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। अब हाल ही में उन्होंने अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे सुनने के बाद यूजर्स फिर भड़क गए हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्या बोल दिया।

तमन्ना भाटिया की बॉडी पर किया कमेंट

अभिनेता अन्नू कपूर हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट का हिस्सा बने, जहां उन्होंने इंडस्ट्री और कई स्टार्स को लेकर बात की। बातचीत के दौरान तमन्ना भाटिया का जिक्र हुआ, तो शुभांकर ने एक्टर से पूछा कि आपको पसंद है। इस पर अभिनेता ने जवाब दिया, “आहा, माशा अल्लाह क्या दूधिया बदन है।” इसके बाद होस्ट उनके गाने ‘आज की रात’ का जिक्र करते हुए कहते हैं कि तमन्ना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि माएं अपने बच्चों को ये गाना सुनाती हैं और उसको सुनकर बच्चे सो जाते हैं।

यह भी पढ़ें: मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में लगा सेलेब्स का जमावड़ा, करीना कपूर-हेमा मालिनी समेत इन सितारों ने लूटी लाइमलाइट

ये सवाल सुनते ही अन्नू कपूर ने तुरंत कहा, “कितने उम्र के बच्चे सो जाते हैं? 70 साल का बच्चा भी हो सकता है और फिर हंसने लग जाते हैं।” फिर शुभांकर ने कहा कि इसकी परिभाषा तो उन्होंने नहीं बताई। फिर अभिनेता ने कहा कि मैं होता तो पूछता कि कितनी उम्र के बच्चे सो जाते हैं 70 साल का बच्चा भी हो सकता है।”

अभिनेता ने कही ये बात

इसके आगे उन्होंने कहा, “एक बात सुनो… इंग्लिश में कहते हैं न मैं 70 साल पुराना बच्चा हूं और वो जो है 11 साल का बुड्ढा है, तो कौन सो जाता है? अच्छी बात है ये बहन तमन्ना भाटिया अपने गाने से या अपने शरीर से, अपने दूधिया चेहरे से अगर हमारे बच्चों को मीठी नींद सुला रही हैं, तो बहुत अच्छा है यार।

इस देश के ऊपर अत्यंत कृपा होगी, हमारे बच्चे मीठी और स्वस्थ नींद सोएं बहुत अच्छी बात है और भी उनकी इच्छाएं कुछ हों, तो भगवान उनको इतना समर्थ दे कि वह उन्हें पूरा कर सके।” उनका यह वीडियो देखने के बाद अब लोग भड़क गए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह कैसी भाषा है? तो कुछ ने कहा कि अश्लील है ये।

यह भी पढ़ें: ‘मुझे रूल्स समझाने मत बैठना’, शो में बच्चे ने दिखाया अमिताभ बच्चन के सामने ओवर कॉन्फिडेंस, नहीं दे पाया ‘रामायण’ से जुड़े सवाल का जवाब