Annu Kapoor On Chak De India: ‘हमारे बारह’, ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता अन्नू कपूर इन दिनों अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने एएनआई के साथ बातचीत करते हुए अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर की हैं। इसके साथ ही अभिनेता ने शाहरुख खान की फिल्म ‘चक दे! इंडिया’ के मेकर्स पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

अन्नू कपूर का कहना है कि फिल्म के मेकर्स ने तोड़ मरोड़कर फैक्ट्स दिखाए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, इस फिल्म के मेकर्स किसी तरह का ‘सामुदायिक नैरेटिव’ फिट करने की कोशिश कर रहे थे। इसमें उन्होंने जानबूझकर लीड किरदार का धर्म बदलकर उसको मुस्लिम दिखाया।

मीर रंजन नेगी पर बेस्ड थी फिल्म

साल 2007 में रिलीज हुई शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘चक दे! इंडिया’ में एक्टर ने कबीर खान का रोल प्ले किया था, जो इंडिया हॉकी टीम का कोच बनता है और देश को जीत दिलाने के लिए कुछ भी कर गुजरता है। ऐसे में अब एएनआई से बात करते हुए अन्नू कपूर ने कहा कि इसमें शाहरुख खान का लीड किरदार ‘कबीर खान’ मशहूर इंडिया कोच मीर रंजन नेगी पर बेस्ड था, जो हिंदू कोच पर आधारित थी। हालांकि, मेकर्स ने फिल्म में इसका नाम बदल दिया और उसे जानबूझकर मुस्लिम किरदार दिखाया गया।

अभिनेता यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि भारत में ऐसा ही होता है, वो मुस्लिम को अच्छे किरदार में दिखाने की कोशिश करते हैं और पंडित का मजाक उड़ाते हैं। फिर एक लेबल लगाने के लिए गंगा-जमुनी तहजीब यानी हिंदू-मुस्लिम एकता की बात करने लगते हैं।

नहीं किया दूसरे देश की नागरिकता के लिए अप्लाई

इससे पहले उन्होंने इसी इंटरव्यू में शेयर किया था कि उनकी वाइफ अमेरिकन हैं, लेकिन उन्होंने कभी कभी भी ग्रीन कार्ड और वहां की सिटीजनशिप के लिए अप्लाई नहीं किया। एक्टर ने कहा कि मैं मर जाऊंगा, लेकिन कभी भी पासपोर्ट नहीं लूंगा। मैं बड़ा लॉयलटी टाइप का इंसान हूं।

इसके बाद जब अभिनेता से पूछा गया कि उन्हें फिल्मों या टीवी किसमें सबसे ज्यादा मजा आया, तो इसके जवाब में अन्नू कपूर ने कहा कि मुझे जहां अच्छा पैसा मिला मुझे वहां मजा आया। बता दें कि यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी एक्टर कई बार अपने बेबाक दिए हुए बयानों की वजह से चर्चा में रह चुके हैं।