कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava Health) दिल्ली के AIIMS में अभी भी भर्ती है। उनका इलाज जारी है। कभी उनके स्वास्थ्य में सुधार की खबर आती है तो कभी खबर आती है कि उन पर दवाइयों का असर नहीं हो रहा है। इसी बीच कानपुर के रहने वाले कॉमेडियन अन्नू अवस्थी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि राजू को ठीक होना पड़ेगा, ये धमकी है। यह कहते हुए अन्नू अवस्थी भावुक हो गए।

राजू श्रीवास्तव को लेकर क्या बोले अन्नू अवस्थी?

यूपी तक से बात करते हुए अन्नू अवस्थी (Annu Awasthi Kanpur) ने कहा कि पूरे कानपुर के लोग परेशान हैं कि जल्दी वो ठीक हो जाएं। हम भगवान के भरोसे हैं, दुनिया के बड़े-बड़े डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं तो हम भी दुनिया के सबसे बड़े-बड़े भगवान से प्रार्थाना कर रहे हैं कि वो जल्दी ठीक हो जाएं। राजू भैया को ठीक होना ही पड़ेगा। 

अन्नू बोले- ‘उन्हें ठीक होना पड़ेगा’

अन्नू अवस्थी ने कहा कि राजू श्रीवास्तव की इस देश के अलावा, उनके परिवार को उनकी बहुत जरूरत है। यह कुछ नहीं सुना जायेगा कि ठीक हो रहे हैं, उन्हें ठीक होना पड़ेगा। ये उनको धमकी है अन्नू अवस्थी की कि राजू श्रीवास्तव तुमको ठीक होना पड़ेगा। यह बोलते बोलते अन्नू अवस्थी भावुक हो गए और रोने लगे। 

उन्होंने कहा कि अब राजू भैया को उठना पड़ेगा। तुम जितने बड़े कलाकार हो, उतनी कलाकारी दिखा चुके हो। अब जल्दी से उठ जाओ, हम सभी मान गए कि तुमसे बड़ा कलाकार कोई नहीं है। अब आप आ जाओ, अब हम लोग डर रहे हैं। अन्नू अवस्थी ने कहा कि राजू श्रीवास्तव को कुछ नहीं हो सकता है क्योंकि वो लोग हमेशा लोगों की भला करते रहते हैं। 

राजपाल यादव ने भी की जल्द स्वस्थ होने की कामना

वहीं अब जानकारी सामने आई है कि राजू श्रीवास्तव के शरीर में जो इन्फेक्शन फैला था वो अब कम हो रहा है। परिवार पूजा-पाठ में भी लगा हुआ है। राजू श्रीवास्तव के चाहने वाले भी लगातार उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। वहीं राजू श्रीवास्तव की तबियत को लेकर अफवाह फ़ैलाने वालों पर राजू श्रीवास्तव के भाई भड़क गये और खरी-खोटी सुनाई है। 

बता दें कि राजू श्रीवास्तव होटल के जिम में वर्कआउट करते वक्त ट्रेडमिल पर गिर गए थे। इसके बाद राजू श्रीवास्तव को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दिल का दौरा पड़ने की पुष्टि की थी। राजू तभी से दिल्ली के AIIMS में डॉक्टर्स की कड़ी निगरानी में हैं।