Raksha Bandhan 2025 Bhojpuri Song: सावन का महीना खत्म होने वाला है और रक्षा बंधन का त्योहार आने वाला है, जो इस साल देशभर में 9 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। यह फेस्टिवल भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है और इस खास दिन पर हर बहन अपने भाई को राखी बांधने जाती है। कई जगह पर भाई-बहन से जुड़े गाने सुनने को मिलते हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं, आज कल तो सोशल मीडिया का समय है, तो ऐसे में भाई-बहन एक दूसरे की तस्वीरें और वीडियो लगा कर उस पर गाने लगाते हैं। इसी बीच अब यूट्यूब पर अंकुश राजा और प्रियंका सिंह का गाना ‘घरवा के लक्ष्मी बहिना’ काफी ट्रेंड कर रहा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
गाने को मिले करोड़ों व्यूज
अंकुश राजा और प्रियंका सिंह के गाने ‘घरवा के लक्ष्मी बहिना’ को यूट्यूब चैनल अंकुश राजा ऑफिशियल पर अपलोड किया गया है, जो बीते साल यानी 2024 में आया था। तब से लेकर अब तक इस शो को 2 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस गाने को अंकुश राजा और प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है। वहीं, इसे लिखा बॉस रामपुरी ने है और इसका म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है। गाना सुनने के बाद लोग इसकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं।
क्या दिखाया गया है गाने में
इस गाने में देखने को मिलता है कि बहनें अपने भाई को राखी बांधती हैं और उन पर प्यार लुटाते हुए नजर आती हैं। इसके बाद भाई भी अपनी बहन पर प्यार लुटाते हुए कहता है कि तुम ही घर की लक्ष्मी होती हो बहन। फिर भाई-बहन और बाकी के परिवार के बीच का प्यार गाने में दिखाया गया है।
देखिए वीडियो
इसके अलावा अगर आप रक्षा बंधन के खास मौके पर दूसरे भोजपुरी गाने सुनना चाहते हैं तो अपनी लिस्ट में दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के वायरल सॉन्ग ‘राखी के बंधन’ को सुन सकते हैं। इसके बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।