अंकिता लोखंडे और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह की लव स्टोरी किसी से छिपी नहीं है। हालांकि दोनों का कई साल पहले ब्रेकअप हो गया था। सुशांत अपनी लाइफ में मूव ऑन कर गए थे और अंकिता ने कभी इस रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा। साल 2020 में सुशांत की मौत के बाद पहली बार अंकिता ने पहली बार अपने पूर्व प्रेमी के बारे में बात की थी। इस वक्त अंकिता ‘बिग बॉस 17’ में हैं। अंकिता के साथ उनके पति विक्की जैन भी इस शो का हिस्सा हैं। कई बार अंकिता को शो में सुशांत को लेकर बात करते हुए देखा गया है। वह आज भी सुशांत की बात करते हुए गर्व महसूस करती हैं।
बता दें कि अंकिता के लिए उस रिश्ते को भूलना काफी मुश्किल था। उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि ब्रेकअप के करीब ढाई साल बाद तक उन्होंने सुशांत का इंतजार किया था। बीबीसी को दिए इंटरव्यू में अंकिता ने कहा था, “ढाई साल तक मैं उम्मीद लगाकर बैठी थी कि सब ठीक हो जाएगा। लेकिन एक दिन, ये 31 जनवरी की बात है, मेरे घर में हम दोनों की बहुत सारी तस्वीरें थी। और उस दिन मैंने तय किया और अपनी मां से सारी फोटो हटाने के लिए कहा। मैंने कहा कि ऐसा ही होना चाहिए, तुम्हें अपनी लाइफ में किसी को तो जगह देनी होगी।”
अंकिता ने बताया कि उनकी मां ने सारी तस्वीरें हटाई और उन्हें फाड़ दिया। एक्ट्रेस ने बताया कि वह उस दिन बहुत रोई थीं। अंकिता ने कहा, “मैंने अपनी मां को बोला कि जब तक वो यहां है कोई और नहीं आ सकता। मैंने तस्वीरें नहीं हटाई अपनी मां से कहा। मैं अपने कमरे में गई और मेरी मां ने सारी तस्वीरें हटाकर फाड़ दी थी। मैं बहुत रोई और उस दिन सब खत्म हो गया। मैंने इंतजार किया और छह महीने बाद विक्की मेरी लाइफ में आया।”
‘बिग बॉस’ भी किया खुलासा
बिग बॉस के शो में अभिषेक कुमार से बात करते हुए अंकिता ने बताया था कि उनका और सुशांत का रिश्ता एक रात में खत्म हो गया था। सुशांत एक दिन अचानक चले गए थे और कभी वापस नहीं आए। अंकिता ने कहा कि हो सकता है लोगों ने उसे भड़काने की कोशिश की हो। अंकिता ने मुनव्वर से भी इस बारे में बात की थी और कहा था कि सुशांत ने कभी नहीं बताया कि उन्होंने ब्रेकअप क्यों किया था।