Ankita Lokhande, Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे आपस में बेहद खूबसूरत बॉन्ड शेयर करते थे। फैंस सुशांत को ‘मानव’ के रूप में और अंकिता को ‘अर्चना’ के रूप में आज भी याद करते हैं। सुशांत और अंकिता ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया था। सुशांत की मौत के बाद परिवार सहित अंकिता को भी बड़ा धक्का लगा है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर अंकिता का एक पुराना ट्वीट खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अंकिता ने सुशांत के लिए स्पेशल मैसेज लिखा था। उस वक्त सुशांत की फिल्म एमएस धोनी रिलीज के लिए तैयार थी। अंकिता ने अपने ट्वीट में सुशांत के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह बर्फ की वादियों के बीच एक दूसरे को कसकर गले लगाए खड़े हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा था- ‘कौन तुझे यूं प्यार करेगा, जैसे मैं करती हूं।’
अंकिता ने ये पोस्ट 28 फरवरी 2016 को किया था। ये ट्वीट सुशांत के जाने के बाद काफी वायरल हो रहा है। अंकिता और सुशांत को इस पुराने पोस्ट में साथ देख कर फैंस बहुत भावुक हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन पर ढेरों कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। सुशांत के कई फैंस कह रहे हैं- ‘मैम आप सुशांत के साथ होतीं तो सुशांत आज हमारे बीच होते।’ एक यूजर ने कहा- ‘सच है सुशांत को तुमसे ज्यादा न कोई समझ सकता न जान सकता न प्यार कर सकता।’ एक अन्य यूजर भावुक होकर लिखता- ‘आप दोनों एक दूसरे के लिए ही बने थे।’
Kaun tujhe yuh pyaar karega jaise main karti hu gugga .. Luv u so much baby @itsSSR pic.twitter.com/cfbgtLGB8Y
— Ankita lokhande (@anky1912) February 28, 2016
बता दें सुशांत और अंकिता ने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से की थी। इस शो ने अंकिता और सुशांत सिंह राजपूत दोनों को ही खूब पॉपुलैरिटी दिलाई। इस बीच दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया।
लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे अंकिता और सुशांत की लवस्टोरी में अप डाउन्स आते रहे। लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब सुशांत और अंकिता का साथ छूट गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकिता के बाद सुशांत की लाइफ में रिया चक्रवर्ती आईं। ऐसे में सुशांत और अंकिता के बीच दूरियां और बढ़ने लगीं।
सुशांत और अंकिता की बात फिर तब शुरू हुई जब अंकिता कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही थीं। उस वक्त अंकिता लोखंडे अपनी फिल्म के प्रमोशन्स में बिजी थीं। तभी सुशांत ने अंकिता को पर्सनल मैसेज किए और उन्होंने अंकिता को उनकी उपलब्धियों की बधाई दी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकिता ने हाल ही में बिहार पुलिस को बताया कि सुशांत उस वक्त काफी परेशान थे। सुशांत ने अंकिता से रिया चक्रवर्ती औऱ अपने रिलेशन को लेकर डिसकस किया था। सुशांत ने बताया था कि रिया उन्हें बहुत परेशान कर रही है और वह रिया से अलग होना चाहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अंकिता ने बिहार पुलिस को सुशांत से हुई उस चैट का स्क्रीन शॉट भी दिया है।