Bigg Boss 17: विकी जैन हाल ही में ‘बिग बॉस 17’ से बाहर हुए हैं। फिनाले से ठीक पहले वो एविक्ट हुए और उनकी पत्नी अंकिता लोखंडे ने टॉप 5 में अपनी जगह बना ली। पति के जाने पर अंकिता खूब रोईं और उन्होंने ये भी कहा कि बाहर जाकर विकी पार्टी न करें। लेकिन विकी जैन ने बिग बॉस हाउस से बाहर आते ही अपने घर में पार्टी रखी, जिसमें शो के कुछ एक्स कंटेस्टेंट्स भी शामिल हुए। वहां अंकिता लोखंडे का कहना है कि वो घर जाकर सारी फुटेज चेक करेंगी कि उनके घर में कौन-कौन आया।
हाल ही के एपिसोड में दिखाया गया कि अंकिता ने सुबह उठकर सबसे पहले अपने पति का नाम लेकर उन्हें गुड मॉर्निंग कहा। उनकी बात सुनकर अभिषेक ने उनसे कहा कि अब तो विकी पार्टी के बाद सोने के लिए जा रहे होंगे। इसपर अंकिता ने कहा,”मुझे भी लग रहा है बहुत पार्टी कर रहा होगा। मेरे घर पर कोई अलाउड नहीं है। पूरी रिकॉर्डिंग देखूंगी वापस जाकर कौन-कौन आया था, पांच दिन का…”
अंकिता की बात सुनकर मन्नारा ने उन्हें कन्फ्यूज लुक देते हुए पूछा कि क्या वो सच में घर जाकर फुटेज चेक करेंगी? अंकिता ने इसके जवाब में कहा,”अगर ऐसा कुछ हुआ तो, अगर मुझे शक हुआ तो।”
विकी ने की ग्रैंड पार्टी
विकी जैन ने ‘बिग बॉस 17’ से बाहर आते ही अपने दोस्तों और एक्स कंटेस्टेंट्स ईशा मालवीय, आयशा खान और सना रईस खान के साथ पार्टी की। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें विकी और अंकिता के मुंबई वाले घर की हैं।
तस्वीरों में विकी की बहन खुशी जैन भी नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों पर यूजर्स के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। सना रईस और विकी की दोस्ती को लेकर घर में भी खूब चिढ़ाया जाता था। अब नेटिजन्स भी इसे लेकर कमेंट्स कर रहे हैं।