टीवी का लोकप्रिय सीरीयल ‘पवित्र रिश्ता’ को 14 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अर्चना के अवतार में नजर आ रही हैं। लेकिन ये शो मानव और अर्चना की कहानी पर आधारित था तो फैंस यानी सुशांत सिंह राजपूत को इस वीडियो में न देख भड़क गए हैं।

दरअसल अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो वीडियो शेयर किए हैं। जिसमें अर्चना की पुरानी यादों को दिखाया गया है। कैप्शन में अंकिता ने उनके फैंस और चाहने वालों के साथ-साथ एकता कपूर को भी धन्यवाद किया है।

वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा,”पवित्र रिश्ता के 14 साल हो गए हैं और अभी भी अपने पहले बच्चे (शो) के साथ इतना ताजा और जुड़ा हुआ महसूस करते हैं.. हर चीज के लिए भगवान का शुक्रिया। और बहुत-बहुत धन्यवाद @ektarkapoor मुझ पर हमेशा यह विश्वास रखने के लिए कि मैं आपका अर्चू बन सकती हूं और अर्चना के रूप में मुझे नई पहचान देने के लिए थैंकू क्योंकि जो लोग शो के दौरान मुझसे प्यार करते थे जब वे मुझे देखते या मिलते थे, अब भी, सबसे पहले दिमाग में जो नाम आता है वह अर्चु है और मुझे यह बहुत पसंद है..”

“आसपास के सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने पवित्र रिश्ता नामक इस खूबसूरत शो को पूरे दिल और आत्मा से प्यार किया और देखा .. मैं हमेशा के लिए आभारी हूं” अंकिता ने दूसरा वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में शो के टाइटल ट्रैक के बोल लिखे हैं। नेटिजन्स ने जिस चीज पर ध्यान दिया वो था किसी भी वीडियो में मानव यानी सुशांत सिंह राजपूत का न होना। ये देख SSR के फैंस अंकिता लोखंडे पर जमकर बरसे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रिया

सुशान नेहा ने कमेंट में लिखा,”अब भी अपने कलात्मक करियर में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति को अनदेखा कर रही हैं, क्या आपको लगता है कि जब आप उसे अनदेखा करते हैं तो हम नोटिस नहीं करते या जवाब नहीं देते? ये धोखा है। मानव के बिना अर्चना कुछ नहीं है।” शर मनीना ने लिखा,”जब मानव (सुशांत) को दिखाना नहीं है तो ‘पवित्र रिश्ता’ का पोस्ट भी नहीं करना था, क्योंकि ये शो मानव के बिना जीरो है। माफ करना मगर ये सच है।” योगार्ती ने लिखा,”सुशांत को भूल गई। अब वो नहीं तो उसकी तस्वीर भी नहीं डाली। वैसे यही वो काला महीना है जिसने हमारे सुशांत को हमसे छीन लिए। 14 जून।”

आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ‘पवित्र रिश्ता’ से की थी। जिसमें उनकी जोड़ी सुशांत सिंह राजपूत के साथ खूब पसंद की गई थी। दोनों रियल लाइफ में भी एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में आ गए थे। दोनों का रिश्ता कई सालों तक चला लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया।