‘बिग बॉस 17’ कंटेस्टेंट समर्थ जुरैल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर विक्की जैन का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अस्पताल में हैं और सर्जरी के लिए जा रहे हैं। इसके बाद अंकिता लोखंडे और विक्की के फैन परेशान हो गए थे कि आखिर उन्हें क्या हुआ है। अब दोनों के करीबी दोस्त फिल्म निर्माता संदीप सिंह ने एक पोस्ट शेयर कर सारी जानकारी दी है। विक्की जैन का एक्सीडेंट हुआ था, जिससे उनके हाथ में गंभीर चोट आई थी और 45 टांके भी लगे थे। अब उनकी सर्जरी हुई है और वो बिल्कुल ठीक हैं।
विक्की जैन एक दर्दनाक हादसे के बाद पिछले तीन दिनों से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं। संदीप सिंह ने उनके अस्पताल में भर्ती होने का कारण बताते हुए बताया कि उनके दाहिने हाथ में कांच के कई टुकड़े चुभ गए, जिसके लिए उन्हें 45 टांके लगे हैं। संदीप ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं, जिनमें विक्की अस्पताल के बेड पर हैं और अंकिता उनके साथ हैं।
कैप्शन में संदीप ने बताया कारण
संदीप ने लिखा, “एक दर्दनाक हादसे के बाद, जिसमें विक्की जैन के हाथ में कांच के कई टुकड़े चुभ गए, 45 टांके लगे और तीन दिन अस्पताल में बिताने पड़े, उनका हौसला अब भी अटूट है। वो फिर भी हमें हंसाते रहे और ऐसा महसूस कराते रहे जैसे कुछ हुआ ही न हो। अंकिता लोखंडे आप 72 घंटों की चिंता और देखभाल के बीच चट्टान की तरह खड़ी रहने वाली किसी सुपरवुमन से कम नहीं हैं। आपके पति के लिए आपका प्यार आपकी ढाल रहा है, आपका साहस उनकी ताकत रहा है।”
यह भी पढ़ें: अशनीर ग्रोवर के घर में वाकई है 10 करोड़ का डाइनिंग टेबल? फराह खान ने पता लगाई सच्चाई
उन्होंने आगे लिखा, “और विकास अग्रवाल भैया, आप जैसे बहुत कम लोग हैं, जो हर तूफान में, बिना किसी शर्त के हमारे और हमारे परिवार के लिए खड़े रहते हैं। आपका समर्थन शब्दों से परे है। विक्की, अंकिता और विकास भैया आप सच्चे सितारे हैं, अपनी ताकत, प्यार और एकजुटता से हमें प्रेरित करते हैं। हम सब आपसे बेइंतहा प्यार करते हैं। आप तीनों को ढेर सारा प्यार। कोकिलाबेन अस्पताल के सीईओ डॉ. संतोष शेट्टी और वीपी डॉ. मिहिर दलाल का बहुत-बहुत धन्यवाद।”
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 11 मिनट की ये साउथ फिल्म देती है ‘महाराजा’ को मात, सस्पेंस देख हिल जाएगा दिमाग, IMDb पर मिली 9.4 की रेटिंग
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ ब्रेकअप के बाद, अंकिता और विक्की ने 2019 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था। बिलासपुर के एक बिजनेसमैन विक्की, अंकिता के हर अच्छे-बुरे समय में उनके साथ खड़े रहे और ये जोड़ी जल्द ही फैंस के बीच पसंदीदा बन गई। कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद उन्होंने दिसंबर 2021 में ग्रैंड शादी की। इसके बाद दोनों ‘स्मार्ट जोड़ी’ और ‘बिग बॉस 17’ जैसे रियलिटी शो में एक साथ दिखाई दिए हैं।