टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने दिसंबर, 2021 में बिजनेसमैन विकी जैन से शादी की थी। लेकिन अंकिता का नाम कई सालों तक दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ जुड़ा था। दोनों रिलेशनशिप में थे और शादी करने वाले थे। लेकिन उनका रिश्ता अचानक टूट गया। सुशांत सिंह राजपूत की मौत से कुछ दिन पहले ही अंकिता ने विकी संग सगाई की थी।
सुशांत की मौत अंकिता के लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं थी। इस बारे में बात करते हुए हाल ही में उन्होंने बताया कि उस बुरे वक्त में उनके होने वाले पति और उनके परिवार का बर्ताव उनके प्रति कैसा था। एक पोर्टल से बात करते हुए अंकिता ने कहा विकी और उनका परिवार सुशांत की मौत के वक्त उनके साथ खड़े थे।
विक्की ने बताया कि वह जानते थे कि इस वक्त किस तरह डील करना है, वह अंकिता के साथ रहना चाहते थे और उन्होंने हर पल उन्हें सपोर्ट किया। विकी ने कहा कि उन्हें अपने रिश्ते के लिए ईमानदार रहना था, उस वक्त उन्होंने अंकिता के लिए जो भी किया वह वक्त की जरूरत थी।
पति ने किया सपोर्ट
विकी ने कहा,”मुझे समझ आ गया कि मुझे क्या करना चाहिए। यही मैंने कमिट किया था। जीवन में आपको ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है जिनके बारे में आपको कोई अंदाजा नहीं होता है। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि अगर आप किसी चीज के लिए कमिटेड हैं तो आप दोनों एक टीम हैं। तो उसके साथ जो कुछ भी हो रहा था वह सिर्फ उसका नहीं था, मैं भी वहां था।”
विकी ने अंकिता की तारीफ करते हुए कहा कि वह अपने रिश्ते में बहुत सपोर्टिव रही हैं। उन्होंने कहा कि दोनों ने तय किया था कि वह एक दूसरे के साथ ईमानदार रहेंगे और जब जरूरत होगी, इसके बारे में बात करेंगे। उन्होंने कहा कि वह मुसीबत में भागने वालों में से नहीं हैं, उनका रिश्ता बहुत मजबूत है।
अंकिता ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के वक्त की बात करते हुए कहा कि विकी ने उस वक्त उनका बहुत साथ दिया। विकी ही नहीं, उनका परिवार भी अंकिता के साथ था। अकिंता ने कहा कि विकी के पिता ने उन्हें फोन कर समझाया था और आश्वासन दिया था कि वह लोग उनके साथ हैं।