बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले हो चुका है। इस सीजन के विनर मुनव्वर फारूकी बने हैं। उन्होंने न केवल ट्रॉफी जीती, बल्कि 50 लाख की प्राइज मनी और चमचमाती कार भी अपने नाम की। ग्रैंड फिनाले में अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे और अभिषेक कुमार के बीच कांटे की टक्कर होते देखने को मिली।

सोशल मीडिया ट्रेंड के अनुसार, ऐसा माना जा रहा था कि अंकिता टॉप 2 में तो पहुंच ही जाएंगी। हालांकि टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे टॉप 3 में भी अपनी जगह नहीं बना सकीं।

इसी बीच अंकिता लोखंडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक्ट्रेस का मुंह बना हुआ नजर आ रहा है, वीडियो सामने आने के बाद एक्ट्रेस को खूब ट्रोल किया जा रहा है।

अंकिता लोखंडे का वीडियो वायरल

अंकिता लोखंडे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में अंकिता शो से बाहर निकलते हुई नजर आ रही हैं। जिसमें वह काफी उदास नजर आ रही हैं। अंकिता शो से बाहर आकर सीधा अपनी कार में चली गईं। एक्ट्रेस के साथ उनकी मां भी थीं और दोनों कार के अंदर जाते समय मीडिया से बचती दिखीं। अंकिता ने इस दौरान किसी के भी सवालों के जवाब नहीं दिए। कार में बैठी अंकिता काफी मायूस नजर आईं। वीडियो सामने आने के बाद अंकिता को ट्रोल किया जा रहा है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

अंकिता लोखंडे के वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘ये मनारा से कितनी जेलेस फील करती है। मनारा की कन्फ्यूजिंग पर्सनालिटी है, लेकिन कम से कम वह रियल है। उम्मीद है कि अंकिता ये सी लें कि अपनी जड़ों से कैसे जुड़े रहते हैं।’ एक यूजर ने लिखा कि इनके ओवर कॉन्फिडेंस की धज्जियां उड़ गई आज। द बिग बॉस हाउस रिविल्स द रियल सेल्फ। उसने अपनी इज्जत बचाने के लिए अपना बेस्ट दिया, लेकिन नहीं हो पाया। सभी ने देखा कि वो क्या है…? एक यूजर ने लिखा कि ‘ये अपसेट है क्योंकि मनारा पहले आ गई।’ एक यूजर ने लिखा कि घर में भी बेइज्जती और बाहर भी बेइज्जती। एक यूजर ने लिखा कि ‘असलियत दिखी, ट्रॉफी गई, इज्जत गई और अब तलाक पक्का।’